BCCI ने की शमी और बुमराह समेत 4 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड देने की सिफारिश
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी समेत चार खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड देने की सिफारिश की है। दरअसल, BCCI ने तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के साथ-साथ महिला क्रिकेट खिलाड़ी पूनम यादव को अर्जुन अवार्ड देने की सिफारिश की है। आपको बता दें कि अर्जुन अवार्ड खेल मंत्रालय द्वारा खेल के क्षेत्र में असीम उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाडि़यों को दिया जाता है।
ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी
2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूनम यादव ने किया था डेब्यू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ी पूनम यादव लेग स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज़ी भी कर सकती है। अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पूनम यादव ने गज़ब का प्रदर्शन किया है। 41 वनडे मैचों में पूनम के नाम 63 विकेट हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पूनम ने सिर्फ 54 मैचों में 74 विकेट लिए हैं। हाल ही में पूनम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
2019 क्रिकेट विश्व कप टीम का हिस्सा हैं शमी, बुमराह और जडेजा
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने प्रभावी प्रदर्शन के कारण ही ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाले 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने 9 मैचों में 48 और शमी ने 12 मैचों में 47 विकेट लिए थे।
इन महिला खिलाड़ियों को भी मिल चुका है अर्जुन अवार्ड
भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2017 में इस पुरस्कार से नवाज़ा गया था। साथ ही झूलन गोस्वामी, अंजुम चोपड़ा, मिताली राज, स्मृति मंधाना, अंजू जैन और डायना एडुल्जी को अर्जुन अवार्ड मिल चुका है।
कोहली, रोहित समेत इन खिलाड़ियों को भी मिल चुका है अर्जुन अवार्ड
भारतीय क्रिकेट टीम से सबसे पहले 1961 में सलीम दुरानी को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाज़ा गया था। वहीं 2015 में रोहित शर्मा, 2014 में आर अश्विन और 2013 में विराट कोहली को भी अर्जुन अवार्ड मिल चुका है। 1961 से अभी तक कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, नवाब पटौदी, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और राहुल द्रविड़ समेत 42 पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है।