Page Loader
क्या है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास और किस टीम का पलड़ा रहा है भारी? जानिए आंकड़े 
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 1996 से हुई थी (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

क्या है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास और किस टीम का पलड़ा रहा है भारी? जानिए आंकड़े 

Feb 03, 2023
02:12 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन 9 फरवरी से होने जा रहा है। चार टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। काफी लोगों के मन में इस सीरीज को लेकर कई तरह से सवाल होंगे, मसलन इसका नाम बॉर्डर-गावस्कर ही क्यों है? अगर सीरीज ड्रॉ रहती है तो ट्रॉफी किस टीम के पास रहती है? ऐसे में आइए आज हम इसी तरह के कई सवालों के जवाब जानते हैं।

रिपोर्ट

वर्ष 1996 में हुई थी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1947 से 1992 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 टेस्ट मैच खेले थे। 1996 में दोनों के क्रिकेट बोर्ड्स BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर की उपलब्धियों को सम्मान देते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत की थी। बॉर्डर और गावस्कर अपनी-अपनी टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे और काफी समय तक यह रिकॉर्ड इन्हीं के नाम रहे थे।

रिपोर्ट

दोनों के बीच 1996 में पहली और आखिरी बार खेली गई थी एक टेस्ट की सीरीज 

1996 में जब पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया गया था, तब केवल एक टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। (पहली और अंतिम एक टेस्ट सीरीज) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में आयोजित एकमात्र टेस्ट के लिए अक्टूबर में भारत का दौरा किया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया था। विकेटकीपर नयन मोंगिया को पहली पारी में अपने पहले शतक के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

रिपोर्ट

भारत ने नौ तो ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार जीती है सीरीज 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अब तक 15 सीरीज आयोजित की जा चुकी हैं। इसमें आठ बार इसका आयोजन भारत में और सात बार ऑस्ट्रेलिया में हुआ है। भारत ने नौ सीरीज जीती हैं और ऑस्ट्रेलिया पांच सीरीज जीतने में कामयाब रहा है। 2003-04 एकमात्र ड्रॉ सीरीज खेली गई थी, तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। अब तक खेले गए 52 टेस्ट से से भारत ने 22 और ऑस्ट्रेलिया ने 19 जीते हैं, जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे हैं।

रिपोर्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से जुड़े अन्य रोचक आंकड़े 

भारत में ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र सीरीज जीत 2004-05 में आई थी। ऑस्ट्रेलिया दिसंबर, 2012 के बाद से भारत में टेस्ट जीतने वाली एकमात्र मेहमान टीम है। कंगारूओं ने पुणे में खेली गई 2016-17 सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम को 333 रन से हराया था। पिछली तीन सीरीज भारत के पक्ष में रही हैं जो इस प्रकार हैं। 2016-17: भारत जीता, 2-1 (भारत में आयोजित) 2018-19: भारत जीता, 2-1 (ऑस्ट्रेलिया में आयोजित) 2020-21: भारत जीता, 2-1 (ऑस्ट्रेलिया में आयोजित)

जानकारी

सीरीज ड्रॉ रहने पर किसके पास रहती है ट्रॉफी 

काफी लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि सीरीज ड्रॉ रहने के बाद ट्रॉफी पर किस टीम का कब्जा रहता है। दरअसल, ऐसा होने पर पिछली सीरीज जीत की विजेता के पास ही ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रहता है।

रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमें 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन।