
संन्यास के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डैन क्रिस्चियन ने बताया टी-20 क्रिकेट का महत्व
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैन क्रिस्चियन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अपने करियर में 409 टी-20 मुकाबले खेलने वाले क्रिस्चियन ने इस फॉर्मेट को अन्य फॉर्मेट्स के लिए काफी अहम बताया है।
उन्होंने कहा, "अन्य फॉर्मेट्स को जिंदा रखने में टी-20 अहम भूमिका निभाएगा। टी-20 क्रिकेट में काफी प्रतिद्वंदिता है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसे देखना पसंद करते हैं। जब टी-20 शुरू हुआ था तब किसी को पता नहीं था, लेकिन अब 240 गेंदें अच्छे से प्लान होती हैं।"
करियर
ऐसा रहा क्रिस्चियन का करियर
39 साल के क्रिस्चियन ने जनवरी में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था और 2 फरवरी को BBL में आखिरी मैच खेले हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 409 मैचों में 5,825 रन बनाने के अलावा 280 विकेट भी लिए हैं। क्रिस्चियन ने 2006 में ही पहला टी-20 मुकाबला खेला था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 वनडे में 273 रन बनाने के अलावा उन्होंने 20 विकेट लिए। 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए और 118 रन बनाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
सिडनी सिक्सर्स ने किया क्रिस्चियन को सम्मानित
Acknowledging an incredible career. Thank you for everything DC 🙏 pic.twitter.com/k4McugZfpP
— Sydney Sixers (@SixersBBL) February 2, 2023