LOADING...
दूसरा टी-20: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 100 रन का लक्ष्य, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 
भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 99 रनों पर रोक दिया (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

दूसरा टी-20: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 100 रन का लक्ष्य, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 

Jan 29, 2023
08:55 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 99 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से मिचेल सेंटनर सर्वाधिक 20 रन बनाने में कामयाब हो पाए। । दूसरी तरफ भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए न्यूजीलैंड टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

पावरप्ले में ऐसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन 

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम पावरप्ले में खुलकर नहीं खेल सकी और पूरी तरह से दबाव में नजर आई। शुरुआती छह ओवरों में कीवी टीम ने 33 रन बनाए और फिन एलन (11) और विकेटकीपर डेवोन कॉनवे (11) के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिए। युजवेंद्र चहल ने भारत को पारी के चौथे ओवर में पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पांचवें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने दूसरा भारत की झोली में डाला।

रिपोर्ट

कीवी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से किया निराश 

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इस मुकाबले में बेहद खराब रही। शीर्ष क्रम के जल्दी ढहने के बाद मध्यक्रम ने भी निराश किया। टीम की नाकामी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल एक बल्लेबाज 15 रनों से आगे बढ़ पाया। मार्क चैपमैन (14), ग्लेन फिलिप्स (5), डेरिल मिचेल (8), माइकल ब्रेसवेल (14) और मिचेल सेंटनर कोई कमाल नहीं दिखा सके। सबसे बड़ी साझेदारी (21) पहले विकेट के लिए एलन और कॉनवे के बीच हुई।

Advertisement

जानकारी

भारत के खिलाफ कीवियों का टी-20 में न्यूनतम स्कोर 

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पूर्व कीवियों का भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर 111 रनों का था, जो उसने नवंबर, 2021 में कोलकाता में बनाया था।

Advertisement

रिपोर्ट

भारतीय गेंदबाजों का कमाल प्रदर्शन 

पिछले मैच की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए रविवार को भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शिवम मावी और हार्दिक को छोड़कर सभी गेंदबाजों की इकॉनमी रेट छह से नीचे ही रही। चहल ने शानदार लय के साथ गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 4 रन देकर एक विकेट लिया। इस बीच उनकी इकॉनमी 2.00 की ही रही। अन्य स्पिनर कुलदीप यादव (1/17) ने भी किफायती गेंदबाजी की। अर्शदीप दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

रिपोर्ट

भारत के सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल 

इस मैच के दौरान चहल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वह 91 विकेट के साथ भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने साथी तेज गेंजबाज भुवनेश्वर कुमार (90) को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों गेंदबाजों के बाद सूची में रविचंद्रन अश्विन (70), पांड्या (64) और रविंद्र जडेजा (51) हैं। इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट न्यूजीलैंड के टिम साउथी (134) ने लिए हैं।

Advertisement