भारत के पास है वनडे और टेस्ट में नंबर एक बनने का मौका, जानिए समीकरण
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। तीन मैचों की इस सीरीज में भारत के पास विश्व की नंबर एक टीम बनने का मौका है। इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को तीनों मुकाबले जीतने होंगे। अभी भारत वनडे रैंकिग में चौथे स्थान पर है। पहले नंबर पर न्यूजीलैंड काबिज है।केन विलियमसन इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम वनडे में कैसे बन सकती है नंबर एक?
भारत इस समय ICC वनडे रैंकिग में 109 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (112), दूसरे नंबर पर इंग्लैंड (113) और पहले स्थान पर 115 अंक के साथ न्यूजीलैंड है। अगर भारत श्रीलंका क्रिकेट टीम को हरा देता है तो उसके 110 अंक हो जाएंगे। इसके बाद यदि वह न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा देता है तों उसके 114 से ज्यादा अंक हो जाएंगे। इससे भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगी।
टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर एक पर पहुंच सकती है भारतीय टीम
वनडे के साथ-साथ भारतीय टीम टेस्ट मैचों में भी नंबर एक पर पहुंच सकती है। इसके लिए टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 या 3-1 से जीत दर्ज करनी होगी। भारत इस समय टेस्ट रैंकिग में 115 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 116 अंक के साथ है। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम 106 अंक के साथ काबिज है।
09 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 09 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में खेला जाएगा और वहीं तीसरा मैच 01 से 05 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। इसी तरह सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 09 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाना प्रस्तावित है।
18 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। कीवी टीम ने हाल में पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराने से पहले टेस्ट सीरीज में भी काफी परेशान किया था। ऐसे में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।