भारत बनाम न्यूजीलैंड: हार्दिक पांड्या ने की लखनऊ की पिच की आलोचना, कही ये बातें
हार्दिक पांड्या ने लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इस्तेमाल की गई पिच की जमकर आलोचना की है। भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टी-20 लो-स्कोरिंग रहा जिसमें स्पिनर्स का बोलबाला रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 99 रनों पर ढेर हुई थी, लेकिन भारत को भी लक्ष्य हासिल करने में 19.5 ओवर लगे थे और उन्होंने चार विकेट भी गंवा दिए थे।
चौंकाने वाला था लखनऊ का विकेट- हार्दिक
हार्दिक ने कहा, "वास्तव में यह विकेट चौंकाने वाला था। अब तक हमने जो दोनों मैच खेले हैं दोनों के विकेट अच्छे नहीं रहे। मुझे कठिन विकेट से परेशानी नहीं है, लेकिन ये दो विकेट टी-20 के लिए नहीं बने थे। हम जिन मैदानों में खेलने वाले हैं उनके क्यूरेटर्स को चाहिए कि पिच जल्दी तैयार करें।" मैच में भारत की तरफ से स्पिनर्स ने 13 और कीवी टीम की तरफ से 17 ओवर गेंदबाजी की थी।