Page Loader
तीसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 187 रनों का लक्ष्य, ग्रीन-डेविड ने लगाए अर्धशतक
डेविड ने खेली बेहतरीन पारी (तस्वीर: ट्विटर/@nic_savage1)

तीसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 187 रनों का लक्ष्य, ग्रीन-डेविड ने लगाए अर्धशतक

लेखन Neeraj Pandey
Sep 25, 2022
08:45 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186/7 रनों का स्कोर खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड (54) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। आइए जानते हैं कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

शुरुआत

ग्रीन के धुंआधार अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ने धुंआधार शुरुआत करते हुए पहले चार ओवरों में ही 56 रन बना लिए थे। पहले 3.3 ओवरों में 44 रन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवाया था। कप्तान आरोन फिंच केवल सात रन बनाकर आउट हुए थे। कैमरून ग्रीन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 66 रन बनाए थे।

वापसी

पावरप्ले के बाद भारत ने की जबरदस्त वापसी

पहले चार ओवरों में करारा प्रहार करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने रुकने के लिए मजबूर किया। पावरप्ले समाप्त होने के बाद अगली चार ओवरों में ऑस्ट्रेलिया केवल 20 रन ही बना सकी थी। इस दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दो बड़े विकेट भी गंवाए। स्मिथ को युजवेंद्र चहल ने आउट किया तो वहीं अक्षर पटेल के शानदार डायरेक्ट हिट से मैक्सवेल रन आउट हुए।

स्पिनर्स

अक्षर और चहल की फिरकी में फंसे कंगारू बल्लेबाज

पारी के 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने जोश इंग्लिश और मैथ्यू वेड के विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया। लगातार भारत के लिए खतरा बन रहे वेड इस मुकाबले में तीन गेंदों में केवल एक ही रन बना सके। अक्षर ने चार ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। चहल ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 22 रन खर्च किए और एक विकेट अपने नाम किया।

टिम डेविड

डेविड ने लगाया ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

14वें ओवर में छह विकेट गिर जाने के बाद डेविड ने पारी को संभालने का काम किया। इसके बाद अंतिम ओवरों में उन्होंने जमकर शॉट्स लगाए। डेविड ने 27 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला अर्धशतक पूरा किया। डेविड ने सातवें विकेट के लिए डेनिएल सैम्स के साथ 34 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की। सैम्स 20 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।