
भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसे हैं एडम जैम्पा के आंकड़े और रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विश्व क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज (1-1) रोमांचक मोड़ पर आ गई है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।
नागपुर मैच में कंगारू स्पिनर एडम जैम्पा (3/16) का प्रदर्शन शानदार रहा था। एक समय उन्होंने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी थी।
आइये जानते हैं जैम्पा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़े और भारत के खिलाफ प्रदर्शन के बारे में।
आंकड़े
भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जैम्पा के आंकड़े
जैम्पा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 13 मैचों में 21.16 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।
उन्होंने भारत के खिलाफ फेंके गए 39 ओवरों में 6.51 की किफायती इकॉनामी से 254 रन दिए हैं।
इस दौरान भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 रहा, जो पिछले मैच के दौरान आया था।
जैम्पा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में LBW के जरिए आठवें सबसे ज्यादा विकेट (11) लेने वाले गेंदबाज हैं।
भारत में आंकड़े
टी-20 में भारतीय सरजमीं पर कैसा रहा है जैम्पा का प्रदर्शन?
जैम्पा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ भारत में सात मैचों में 22.16 की औसत से छह विकेट लिए हैं।
उन्होंने भारत के खिलाफ फेंके गए 20 ओवरों में 6.65 की इकॉनामी से 133 रन दिए हैं।
जैम्पा ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट (12) लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में शेन वॉटसन (10) और नाथन कुल्टर नाइल (आठ) का नंबर है।
आमने-सामने
भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ टी-20 में कैसा है जैम्पा का प्रदर्शन?
विराट कोहली बनाम जैम्पा: 11 पारियों में 66 गेंदों में 74 रन, तीन बार आउट।
रोहित शर्मा बनाम जैम्पा: दो पारियों में नौ गेंदों में आठ रन, एक बार आउट।
केएल राहुल बनाम जैम्पा: सात पारियों में 46 गेंदों में 54 रन, दो बार आउट।
हार्दिक पांड्या बनाम जैम्पा: छह पारियों में 17 गेंदों में 16 रन, एक बार आउट।
सूर्याकुमार यादव बनाम जैम्पा: दो पारियों में 10 गेंदों में 22 रन, एक बार आउट।
रिकॉर्ड
जैम्पा के अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर के आंकड़े
जैम्पा ने अपने छह साल (2016-2022) के अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में अब तक 64 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 21.06 की औसत और 6.84 की इकॉनामी से कुल 74 विकेट लिए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ आया है। नवंबर, 2021 में उन्होंने दुबई में खेले गए एक मैच में 19 रन देकर पांच विकेट लिए थे। उस मैच में उन्होंने 14 डॉट गेंदें फेंकी थी।