Page Loader
अजिंक्य रहाणे ने साइन की काउंटी डील, जून में लिसेस्टरशायर से जुड़ेंगे
अजिंक्य रहाणे खेलते दिखेंगे काउंटी (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

अजिंक्य रहाणे ने साइन की काउंटी डील, जून में लिसेस्टरशायर से जुड़ेंगे

Jan 31, 2023
06:37 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने लिसेस्टरशायर काउंटी क्लब के साथ डील साइन की है और इस साल जून में वह क्लब के साथ जुड़ेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की समाप्ति के बाद रहाणे इंग्लैंड पहुंचेंगे और काउंटी के अलावा रॉयल लंदन वनडे कप में भी हिस्सा लेंगे। 2019 में हैंपशायर के लिए सात चैंपियनशिप मुकाबले खेलने वाले रहाणे दूसरी बार काउंटी में शिरकत करते हुए दिखाई देंगे। रहाणे लगातार भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।

प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी में दमदार रहा रहाणे का प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन में रहाणे का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने सात मैचों की 11 पारियों में 57.63 की औसत के साथ 634 रन बनाए और मुंबई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस दौरान रहाणे ने 204 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था। इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।