कोहली या रोहित नहीं, क्रिकेट के दिग्गजों ने इस खिलाड़ी को चुना IPL का महानतम बल्लेबाज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई बल्लेबाजों ने अपना जौहर दिखाया है। विराट कोहली लीग में सर्वाधिक 6,624 रन बनाए हैं तो वहीं सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (5,879) चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके बावजूद जियोसिनेमा के कार्यक्रम में अनिल कुंबले, क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा, पार्थिव पटेल और स्कॉट स्टायरिश ने सुरेश रैना को लीग का सबसे महानतम बल्लेबाज चुना है। लीग में 5,528 रन बनाने वाले रैना को 'मिस्टर IPL' के नाम से जाना जाता है।
अदभुत रहा है रैना का IPL करियर
रैना IPL में 5,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज थे। इसके अलावा वह लीग में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी थे। 2008 से 2019 तक रैना ने लगातार हर सीजन में 350 से अधिक रन बनाए। तीन सीजन में उन्होंने 500 से अधिक और छह सीजन में 400 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने लीग में एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। पिछले साल उन्होंने IPL और घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।