भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टी-20 मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया।
दूसरे मुकाबले में भारतीय ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 99/8 रन बनाए, जवाब में भारत 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में किन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा और किसने निराश किया जानते हैं।
आंकड़े
चहल ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
इस मैच के दौरान युजवेंद्र चहल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह 91 विकेट के साथ भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
दूसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने साथी तेज गेंजबाज भुवनेश्वर कुमार (90) को पीछे छोड़ दिया।
मैच में उन्हें दो ओवर फेंकने का ही मौका मिला और उन्होंने एक ओवर मेडन डालते हुए सिर्फ चार रन दिए और फिन एलन को बोल्ड कर दिया।
ईशान किशन
ईशान किशन का निराशजनक प्रदर्शन जारी रहा
हाल ही में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाकर चर्चा में आए ईशान किशन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने फॉर्म के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं।
पहले टी-20 में वह पांच गेंदों का सामना करने के बाद केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।
वहीं दूसरे मैच में 32 गेंद का सामना किया और सिर्फ 19 रन बनाए। वह पिछली 13 टी-20 पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं।
शुभमन
शुभमन गिल ने भी किया निराश
शुभमन गिल ने दूसरे टी-20 में भी काफी निराश किया। वह नौ गेंद में 11 रन बना कर आउट हो गए। पहले मैच में वह सात रन बनाकर चलते बने थे। वनडे में वह पिछली चार वनडे पारियों (112, 40*, 208, 116) में उन्होंने तीन शतक जमाए हैं।
वहीं पिछली चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों (46, 5, 7, 11) में से दो में ही वह दहाई के आंकड़े को पार कर पाए हैं। जिसमें आज का स्कोर 11 रन है।
प्रदर्शन
अर्शदीप की शानदार वापसी
अर्शदीप सिंह लगातार अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष करते नजर आ रहे थे। वह नो-बॉल के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकल पा रहे थे।
पहले टी-20 में उन्होंने 12.80 की इकॉनमी रेट से रन (1/51) लुटाते हुए काफी निराश किया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर फॉर्म में वापसी की है।
उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ सात रन दिए और दो विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे। उनका इकॉनमी सिर्फ 3.50 का रहा।