ICC टेस्ट रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम शीर्ष पर बरकरार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम शीर्ष पर मजबूती से बरकरार है। ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के अब 126 रेटिंग अंक हो गए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के 115 रेटिंग अंक हैं। इनके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम (107) तीसरे और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (102) चौथे स्थान पर मौजूद है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आगामी टेस्ट सीरीज में भारत से खेलेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने घर पर खेली थी और उसे 2-0 से जीत लिया था। सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा रहा था। अब ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत खेली जानी है। बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय WTC की अंक तालिका में भी शीर्ष पर कायम है।
ICC ने भारत को दिखाया था टेस्ट में शीर्ष पर
ICC ने अपनी वेबसाइट पर आज (17 जनवरी) दिन में अपडेट की गई नई टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को शीर्ष पर दिखाया था। भारतीय टीम के 115 रेटिंग अंक ही थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 111 अंक दिखाए गए थे। हालांकि, कुछ घंटो के बाद ही ICC ने रैंकिंग में बदलाव किया और अब अपडेट की गई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को मजबूती से शीर्ष पर दिखाया है।
टी-20 रैंकिंग में भारत है शीर्ष पर मौजूद
टी-20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर बरकरार हैं। भारत के 267 रेटिंग अंक हैं। भारत के बाद इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है, जिसके 266 रेटिंग अंक हैं। इस सूची में अन्य टीमें पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड हैं। बता दें इन टीमों के रेटिंग अंक क्रमशः 258, 256 और 252 हैं। टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (251) छठे और वेस्टइंडीज (236) सातवें स्थान पर मौजूद है।
ऐसी है वनडे टीमों की स्थिति
वनडे रैंकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड 117 रेटिंग अंको के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। कीवी टीम के बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है, जिसकी 113 रेटिंग अंक है। इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिनके 112 रेटिंग अंक है। इनके बाद भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें क्रमशः चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर है। बांग्लादेश और श्रीलंका सातवें और आठवें स्थानों पर हैं।