वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले टी-20 मैच की पिच रिपोर्ट और क्वींस पार्क ओवल के आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज गुरुवार से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। इसे ब्रायन लारा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। मेजबान टीम इस टी-20 सीरीज में टेस्ट और वनडे में मिली हार का बदला लेने के लिए लालायित होगी। आइए क्वींस पार्क ओवल पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है क्वींस पार्क ओवल की पिच?
क्वींस पार्क ओवल की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इसकी वजह यह है कि यह पिच काफी धीमा है, जिससे यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को अतिरिक्त मदद मिलती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 115 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 112 रन है। यहां अब तक एक भी शतक नहीं लगा है।
क्वींस पार्क ओवल के टी-20 आंकड़े
क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर पहला टी-20 मुकाबला मार्च, 2009 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 6 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 3 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (159/6, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2011) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (105, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2010) के नाम दर्ज है।
क्वींस पार्क ओवल में भारत-वेस्टइंडीज के टी-20 रिकॉर्ड और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इस मैदान पर वेस्टइंडीज ने 6 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 2 जीते हैं और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इस मैदान पर 1 टी-20 मैच खेला है जिसमें उसने वेस्टइंडीज को 16 रन से शिकस्त दी थी। यहां सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी एविन लेविस (91 खिलाफ पाकिस्तान, 2017) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी डैरेन सैमी (5/26 खिलाफ जिम्बाब्वे, 2010) ने की थी।
इन बल्लेबाजों ने क्वींस पार्क ओवल में किया यागदार प्रदर्शन
मर्लोन सैमुअल्स इस मैदान पर सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां पर 4 मैचों में 27.75 की औसत के साथ 111 रन बनाए हैं। यहां उनका उच्चतम स्कोर 44 रन का है। यहां दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। उन्होंने यहां 3 मैचों में 36.00 की औसत से 108 रन बनाए हैं। भारतीयों में यहां एस बद्रीनाथ (1 मैच, 43 रन) सबसे अधिक रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने क्वींस पार्क ओवल में छोड़ी अपनी छाप
पूर्व ऑलराउंडर सैमी ने इस मैदान पर सबसे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने यहां 3 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने यहां एक बार 5 विकेट और एक बार 4 विकेट हॉल लिया है। दूसरे सबसे सफल गेंदबाज सुलेमान बेन हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। भारतीय गेंदबाजों में यहां हरभजन सिंह सबसे सफल रहे हैं। उन्होंने यहां 1 मैच में 2 विकेट लिए थे।