वेस्टइंडीज के खिलाफ संजू सैमसन को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं उनके बचपन के कोच
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन दोबारा टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें चार साल तक इंतजार करना पड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ संजू को टीम में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। छह दिसंबर से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए चोटिल शिखर धवन की जगह टीम में आए संजू के कोच का कहना है कि उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए।
शिखर के विकल्प के तौर पर हो संजू का इस्तेमाल- कोच
संजू के बचपन के कोच बीजू जॉर्ज का कहना है कि उन्हें टीम मेें शिखर धवन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जॉर्ज ने कहा, "संजू को पहले मैच में जरूर उतारा जाना चाहिए। उन्होंने शिखर धवन की जगह ली है तो उनसे पारी की शुरुआत करने को कहा जाना चाहिए। आत्मविश्वास और दबदबा बनाने की कला ही संजू को मजबूती है।"
काफी दुर्भाग्यशाली रहे हैं संजू- जॉर्ज
संजू के कोच का कहना है कि वह अपने पूरे करियर में काफी दुर्भाग्यशाली रहे हैं। जॉर्ज ने कहा, "अंडर-19 के दिनों से ही संजू काफी दुर्भाग्यशाली रहे हैं। लगातार रन बनाने के बावजूद वह टीम से बाहर हुए। हालांकि, घरेलू क्रिकेट हो या फिर IPL उन्होंने रन बनाना लगातार जारी रखा।" उन्होंने आगे कहा कि संजू नेट्स में घंटों बल्लेबाजी करने के अलावा अपनी विकेटकीपिंग पर भी काम करते हैं।
लगातार हुई है संजू की अनदेखी- कोच
संजू केे कोच का यह भी मानना है कि उन्हें लगातार अनदेखा किया गया है और IPL के आधार पर ज़्यादातर सिलेक्शन होने के बावजूद उन्हें IPL में अच्छा खेलने का फल नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा, "मैं रिषभ पंत या केएल राहुल को मिल रहे मौकों के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन हर खिलाड़ी को उचित मौके मिलने चाहिए। बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में शानदार काम करने वाले खिलाड़ी को अनदेखा किया जाना दुखद है।"
संजू को लेकर खूब ट्रोल हुए थे चयनकर्ता
चयनकर्ताओं ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए संजू को टीम में चुना था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बांग्लादेश के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेलने के बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ के लिए टीम में नहीं चुना गया। क्रिकेट फैंस के अलावा हरभजन सिंह और नेता शशि थरूर ने चयनकर्ताओं पर तीखे सवाल दागे थे। धवन के चोटिल होने के बाद संजू को टीम में शामिल किया गया है।