जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के बल्लेबाजों को की 10 ओवर गेंदबाजी, NCA ने आयोजित कराया मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में गेंदबाजी भी कर रहे हैं। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अभ्यास मैच में उन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को दो स्पैल में 10 ओवर गेंदबाजी की। सर्जरी बाद NCA में पुनर्वास (रिहैब) से गुजर रहे बुमराह ने पहली बार अभ्यास मैच में गेंदबाजी की है। वह सितंबर 2022 से मैदान से बाहर चल रहे हैं।
बुमराह ने 1 विकेट भी लिया
रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी को पवेलियन भेजा। रघुवंशी ने 8 गेंदों का सामना किया और खाता तक नहीं खोल सके। बुमराह के अलावा पुनर्वास से गुजर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने शनिवार को अभ्यास मैच में मुंबई के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों गेंदबाजों का मेडिकल अपडेट दिया था।