
पिछले एक दशक से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रहा है दबदबा, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम छह दिसंबर से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ में वेस्टइंडीज का सामना करने के लिए तैयार है।
दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जानी है।
दोनों ही सीरीज़ में भारतीय टीम को फेवरिट के रूप में देखा जा रहा है।
यदि आप इस पूरे दशक की बात करें तो भारत ने वेस्टइंडीज पर अपना दबदबा बनाए रखा है।
आइए भारत के इस दबदबे को आंकड़ों में देखते हैं।
आंकड़े
सभी फॉर्मेट में भारी पड़ी है भारतीय टीम
2010 से लेकर अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 16 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 11 टेस्ट जीते हैं।
वेस्टइंडीज को एक भी जीत नहीं मिली है और पांच मैच ड्रॉ रहे हैं।
इस दौरान दोनों टीमों के बीच 37 वनडे खेले गए हैं जिसमें भारत को 24 तो वहीं वेस्टइंडीज को मात्र आठ मैचों में ही जीत मिली है।
13 टी-20 मुकाबलों में भारत ने आठ में जीत दर्ज की है।
सबसे ज्यादा रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ खूब चला है कोहली का बल्ला
इस दशक में भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ अदभुत रहा है।
नौ टी-20 मैचों में कोहली ने 45.42 की औसत के साथ 381 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा सफलता हासिल की है। 35 वनडे मैचों में कोहली ने 73.82 की औसत के साथ 2,067 रन बनाए हैं।
इस दौरान कोहली ने नौ शतक लगाए हैं।
14 टेस्ट मैचों में उन्होंने 43.26 की औसत से 822 रन बनाए हैं।
बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ खूब गरजे हैं भारतीय बल्लेबाज
इस दशक में दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों में दो बार 350 से ज़्यादा का स्कोर बना है।
भारत ने 2011 में 418/5 और 2018 में 377/5 का स्कोर बनाया था।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। 2016 में उन्होंने 200 रनों की पारी खेली थी।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा व्यक्तिगत स्कोर के टॉप-3 लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
दो भारतीयों ने टी-20 में शतक लगाए हैं।
गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों ने भी दिखाई है अपनी धार
जसप्रीत बुमराह ने टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा आठ विकेट झटके हैं। भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 मैचों में वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस दशक में सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज़्यादा 60 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं।
46 विकेट के साथ ईशांत शर्मा दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
रविंद्र जडेजा (38) वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
रोहित शर्मा
वेस्टइंडीज के खिलाफ साझेदारी के रिकॉर्ड के बादशाह हैं रोहित
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के नाम है।
2013 में दोनों ने 280 रनों की साझेदारी की थी।
21 अक्टूबर, 2018 को रोहित और कोहली ने 246 रनों की साझेदारी करके दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले वनडे मैचों में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की थी।
रोहित और रायडू (211) ने तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की है।