रोहित शर्मा ने वनडे में 12 साल बाद की 7 नंबर पर बल्लेबाजी, कारण भी बताया
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए पहले वनडे को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया।
मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जहां 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, वहीं विराट कोहली ने बल्लेबाजी ही नहीं की। रोहित ने 19 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए।
रोहित ने आखिरी बार वनडे में 15 जनवरी, 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 7 नंबर पर बल्लेबाजी की थी।
बयान
निचले क्रम के बल्लेबाजों को मौका देना चाहते रोहित
2013 से वनडे में रोहित ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने के बाद भी बतौर सलामी बल्लेबाज 3 बार बैटिंग नहीं की।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित और विराट ने शीर्ष 3 पर बल्लेबाजी नहीं की।
दिसंबर, 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने के बाद भी शीर्ष 3 में बल्लेबाजी नहीं की थी।
मैच के बाद रोहित ने कहा, "हम विश्व कप से पहले निचलेक्रम के बल्लेबाजों को मौका देना चाहते हैं।"