Page Loader
दूसरा वनडे: शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
शार्दुल ठाकुर वनडे क्रिकेट में 54 विकेट ले चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

दूसरा वनडे: शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

Jul 30, 2023
03:06 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद कैरेबियाई टीम ने जीत के लिए मिले 182 रन के लक्ष्य 39वें ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आइए शार्दुल के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा शार्दुल का प्रदर्शन 

शार्दुल ने 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 35 रन देते हुए 3 विकेट लिए। एक समय वेस्टइंडीज टीम 8 ओवर में 53 रन बना लिए थे, लेकिन उसी स्कोर पर शार्दुल ने पहले काइल मायर्स (36) और एक रन बाद ब्रेंडन किंग (15) को आउट कर भारत को दोहरी सफलता दिला दी। इसके बाद उन्होंने 72 के टीम स्कोर पर एलिक अथानाजे (6) को पवेलियन लौटा दिया। उन्होंने मायर्स और अथानाजे को कैच आउट और किंग को LBW आउट किया।

रिपोर्ट

कैसा रहा है शार्दुल का वनडे करियर? 

शार्दुल का अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अपने करियर में अब तक वनडे क्रिकेट के 37 मैचों में 30.17 की औसत और 06.19 की इकॉनमी से 54 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/52 विकेट का रहा है। इसी तरह उन्होंने इतने ही वनडे मैचों की 23 पारियों में 18.53 की औसत और 106.06 की स्ट्राइक रेट से 315 रन भी बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 रन रहा है।

जानकारी

शार्दुल ने टेस्ट और टी-20 में भी दिखाई है प्रतिभा 

शार्दुल ने अपने टेस्ट और टी-20 में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने 10 टेस्ट में 25.97 की औसत से 30 विकेट लेने के साथ 305 रन भी बनाए हैं। इसी तरह 25 टी-20 में 23.39 की औसत से 33 विकेट अपने नाम किए हैं।

रिपोर्ट

वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1-1 से किया बराबर 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से ईशान किशन सर्वाधिक 55 रन बनाने में कामयाब रहे। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए। जवाब में कैरेबियाई टीम ने शाई होप (63*) के अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए शार्दुल के अलावा कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।