वनडे में सूर्यकुमार यादव से बेहतर है संजू सैमसन की औसत और स्ट्राइक रेट, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने 5 विकेट से जीता था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी। पहले वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बेंच पर बैठना पड़ा था। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला था। वनडे में संजू की औसत और स्ट्राइक रेट सूर्यकुमार से कहीं बेहतर है।
जुलाई 2021 में दोनों बल्लेबाजों ने किया था डेब्यू
18 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अपने करियर में 24 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 22 पारियों में उन्होंने 23.78 की औसत और 100.66 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं। 23 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले संजू ने अपने करियर में 11 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 10 पारियों में उन्होंने 66 की औसत और 104.76 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं।