टी-20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम 19 टी-20 मुकाबले खेलेगी
टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट का आयोजन 4 से 30 जून बीच होगा। टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम 5 टी-20 सीरीज और खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 खेलेंगे। भारतीय टीम 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज घर पर और 3 घर से बाहर खेलेगी। विश्व कप से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी।
विदेश में ये 3 टी-20 सीरीज खेलेगा भारत
टी-20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में 27 दिनों में 55 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को 4 समूहों में बांटा जाएगा। टूर्नामेंट अमेरिका के चार शहर (फ्लोरिडा, मोरिसविले, डालास, न्यूयॉर्क) और वेस्टइंडीज के 6 शहरों में होगा। इसके लिए 15 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं।