पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
बीती रात खेले गए पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को तीन रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन (97) की बदौलत 308/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने काइल मेयर्स (75) की बदौलत शानदार प्रयास किया, लेकिन 305/6 का स्कोर ही बना सके। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
भारत के लिए धवन (97) और शुभमन गिल (62) ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की थी। अय्यर (54) ने भी अच्छी पारी खेली। अंतिम ओवरों में वेस्टइंडीज ने अच्छी गेंदबाजी करके भारत को 308 रनों पर रोका था। स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए मेयर्स (75) और ब्रेंडन किंग (54) ने अर्धशतक लगाए। रोमारियो शेफर्ड (25 गेंद 39* रन) ने बेहतर प्रयास किया, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं पाए।
धवन ने लगाया 36वां अर्धशतक
अच्छे रंग में नजर आ रहे धवन अपने वनडे करियर के 18वें शतक से चूक गए और 99 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हो गए। यह उनके वनडे करियर का 36वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ छठा अर्धशतक है। धवन के वेस्टइंडीज के खिलाफ 34.85 की औसत से 941 रन हो गए हैं। धवन के वनडे करियर में अब 45.54 की औसत के साथ 6,422 रन हो गए हैं।
धवन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
वनडे में 90 से 100 के बीच आउट होने वाले धवन केवल दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। इससे पहले एमएस धोनी 2009 में 95 के स्कोर पर आउट हुए थे। धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी नाइंटीज के स्कोर में आउट हो चुके हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 92 के स्कोर पर आउट होने वाले धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दो फॉर्मेट में नाइंटीज का शिकार होने वाले पहले भारतीय हैं।
गिल ने लगाया पहला वनडे अर्धशतक, अय्यर ने पूरे किए 1,000 रन
अपना चौथा वनडे मैच खेल रहे शुभमन गिल ने अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने 54 रनों का अहम योगदान दिया। उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। अय्यर के नाम अब वनडे में 10 अर्धशतक हो चुके हैं। उन्होंने लगभग 42 की औसत के साथ इस फॉर्मेट में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।