दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिला आराम, कप्तान हार्दिक ने बताई वजह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबजी चुनी। दूसरे वनडे में हार्दिक पांड्या भारत की कमान संभाल रहे हैं।
टॉस के दौरान उन्होंने बताया, "रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार मैच खेले रहे हैं, इसलिए वह आराम कर रहे हैं ताकि आखिरी मुकाबले के लिए तरोताजा हो सकें।"
प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को जगह दी गई है।
रिकॉर्ड
कप्तानी में हार्दिक का रिकॉर्ड
हार्दिक का वनडे में बतौर कप्तान 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1 में भारत की कप्तानी की है और जीत दर्ज की।
17 मार्च, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टोडियम में हार्दिक ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता था। हार्दिक ने इस मुकाबले में 25 रन बनाए थे और 1 विकेट लिया था।
इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 11 में से 8 टी-20 मुकाबले जिताए।
जानकारी
2021 से रोहित ने नहीं खेले 21 वनडे मैच
वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत भारतीय खिलाड़ियों को समय-समय पर आराम दिया जा रहा है। 2021 से रोहित ने 21 तो विराट ने 17 एकदिवसीय मुकाबले नहीं खेले हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल, शिखर धवन और हार्दिक ने भारतीय टीम की कप्तानी की है।