पहला वनडे: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 309 रनों का लक्ष्य, शतक से चूके धवन
क्या है खबर?
क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद सात विकेट खोकर 308 रन बनाए हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम से शिखर धवन (97), शुभमन गिल (64) और श्रेयस अय्यर (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली है।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज से गुडाकेश मोती और अलजारी जोसफ ने दो-दो विकेट लिए।
भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
गिल ने अर्धशतक लगाकर दिलाई अच्छी शुरुआत
धवन और गिल की सलामी जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की।
इस बीच अपना चौथा वनडे खेल रहे गिल ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया।
उन्होंने 53 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। वह पारी के 18वें ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।
धवन
शतक से चूके धवन
अच्छे रंग में नजर आ रहे धवन अपने वनडे करियर के 18वें शतक से चूक गए और 99 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हो गए। यह उनके वनडे करियर का 36वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ छठा अर्धशतक है।
धवन के वेस्टइंडीज के खिलाफ 34.85 की औसत से 941 रन हो गए हैं।
धवन के वनडे करियर में अब 45.54 की औसत के साथ 6,422 रन हो गए हैं।
अय्यर
अर्धशतक लगाकर अय्यर ने की बड़ी साझेदारी
आज के मैच में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे श्रेयस अय्यर ने 53 गेंदों में अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक लगा दिया।
शुरुआत में धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे अय्यर ने 57 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
अपनी पारी के दौरान अय्यर ने धवन के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
मध्यक्रम
भारत के मध्यक्रम ने किया निराश
शीर्षक्रम में बल्लेबाजों द्वारा अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के मध्यक्रम ने निराश किया।
इस बीच सूर्यकुमार यादव (13) और संजू सैमसन (12) कुछ कमाल नहीं कर सके। वहीं आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दीपक हूडा आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने में नाकाम रहे। उन्होंने 32 गेंदों में 27 रन बनाए।
कैरेबियाई गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करके टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
गेंदबाजी
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज गुडाकेश मोती ने अपने 10 ओवरों में 54 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने धवन और अय्यर के रूप में दो अहम विकेट चटकाए।
अकील होसेन ने अपने 10 ओवरों में 51 रन देकर सूर्यकुमार (13) का विकेट लिया।
अलजारी जोसफ ने 6.10 की इकॉनमी रेट से 61 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
इनके अलावा एक विकेट रोमारियो शेफर्ड के हिस्से में आया।