वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे वनडे की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार (24 जुलाई) को खेला जाएगा। पहले मैच में तीन रन से जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज पूरी कोशिश करेगी कि वे सीरीज में बराबरी हासिल करें तो वहीं भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
भारत कर सकता है एक बदलाव
भारतीय टीम पहले वनडे में जीत हासिल करने वाली प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, लगातार प्रभाव छोड़ने में नाकाम हो रहे प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर किया जा सकता है। कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह या आवेश खान में से किसी एक को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: धवन (कप्तान), गिल, अय्यर, सूर्यकुमार, सैमसन (विकेटकीपर), हूडा, अक्षर, शार्दुल, सिराज, चहल और अर्शदीप।
बिना बदलाव के उतर सकती है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज को भले ही पहले मैच में हार मिली है, लेकिन वे बिना किसी बदलाव के उतरना चाहेंगे। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में दिखाया था कि उनकी क्षमता क्या है। शे होप का लगातार फेल होना टीम के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, कैरेबियन टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराने की पूरी कोशिश करेगी। संभावित एकादश: होप, किंग, ब्रूक्स, मेयर्स, पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), पॉवेल, होसैन, शेफर्ड, जोसेफ, मोती और सील्स।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 137 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 68 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं। अब तक भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल नौ वनडे सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत लगातार पिछली चार सीरीज जीत चुका है।
क्वींस पार्क ओवल के आंकड़े
क्वींस पार्क ओवल में पहला वनडे मैच 1983 में खेला गया था। यहां पर अब तक 71 मैच खेले जा चुके है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 में जीत दर्ज की है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 35 मैच जीते हैं। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने 2007 विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ 413/7 का स्कोर बनाया था। सबसे कम टीम स्कोर (75/10) कनाडा के नाम है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन। बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और निकोलस पूरन। ऑलराउंडर्स: काइल मेयर्स (उप-कप्तान) और दीपक हूडा। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, अलजारी जोसेफ और शार्दुल ठाकुर। यह मुकाबला रविवार (24 जुलाई) को त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी। यह मैच 'डीडी स्पोर्ट्स' पर प्रसारित होगा। इसके अलावा मैच को 'फैनकोड' ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।