भारत बनाम वेस्टइंडीज़: टी-20 सीरीज़ में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, पोलार्ड-चहल पर रहेंगी नज़रें
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच छह दिसंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ का दूसरा टी-20 आठ दिसंबर और तीसरा टी-20 11 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज़ के लिए दोनों ही टीमें अपने-अपने दलों की घोषणा कर चुकी हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत-वेस्टइंडीज के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है, ऐसे में इस सीरीज़ के भी रोमांचक होने की उम्मीद है। आइये जानें इस सीरीज़ में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बन सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में (टेस्ट+वनडे+टी-20) 399 छक्के हैं। ऐसे में रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में एक छक्का लगाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के पूरे कर सकते हैं। रोहित अगर ऐसा करते हैं, तो वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। साथ ही रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं चहल
युजवेंद्र चहल के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 विकेट हैं। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में तीन विकेट लेकर चहल भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं। भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर आर अश्विन के नाम है। अश्विन ने इस फॉर्मेट के 46 मैचों में 52 विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (51) है।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं धवन
शिखर धवन के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,504 रन हैं। धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में 114 रन बनाकर इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। धवन इस सूची में सुरेश रैना (1,605) और एमएस धोनी (1,617) को पीछे छोड़ सकते हैं। भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा (2,539) ने बनाए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (2,450) हैं।
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी
इस सीरीज़ में चार छक्के लगाकर धवन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 छक्के लगाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में 26 रन बनाकर केएल राहुल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। अगर वह ऐसा कर लेते हैं, तो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में यह कारनामा करने वाले राहुल सातवें भारतीय खिलाड़ी होंगे। 204 रन बनाकर राहुल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर रन में युवराज सिंह (1,177) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं पोलार्ड
कीरन पोलार्ड के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 953 रन हैं। ऐसे में पोलार्ड इस सीरीज़ में 47 रन बनाकर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं। साथ ही सीरीज़ में 190 रन बनाकर पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ड्वेन ब्रावो (1,142) को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। इस सीरीज़ में 86 रन बनाकर सिमंस भी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।