वेस्टइंडीज बनाम भारत: शाई होप ने लगाया वनडे करियर का 24वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारत के बीच बारबाडोस में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को शाई होप ने अर्धशतक जमा दिया। होप के वनडे क्रिकेट करियर का यह 24 अर्धशतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 70 गेंदें खेलीं। उनकी पारी की बदौलत ही वेस्टइंडीज टीम मुकाबले को जीतने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी हासिल कर ली। आइए होप की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही होप की पारी और साझेदारी
वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की औपचारिकता पूरी करवाई। उन्होंने पारी में 78.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए। पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी जमाए। होप ने वेस्टइंडीज पारी के दौरान 5वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी केसी कार्टी के साथ मिलकर 118 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी निभाई।
कैसा रहा है शाई होप का वनडे करियर?
होप ने अपना पहला वनडे साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अब तक वह 117 वनडे मैच खेल चुके हैं और इसकी 112 पारियों में 50.36 की शानदार औसत के साथ 4,935 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 76.92 की रही है। 147 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 15 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। अगर वह इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में 65 रन बना लेते हैं तो वनडे में उनके 5,000 रन पूरे हो जाएंगे।
भारत के खिलाफ कैसा रहा है होप का प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होप ने पहला वनडे साल 2017 में खेला था। उन्होंने 25 मैच खेले हैं और 46 की औसत के साथ 980 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। होप ने वनडे में सबसे ज्यादा रन भारत के खिलाफ ही बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन रहा है। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में होप से वेस्टइंडीज को काफी उम्मीदें होगी।
वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1-1 से किया बराबर
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से ईशान किशन सर्वाधिक 55 रन बनाने में कामयाब रहे। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए। जवाब में कैरेबियाई टीम ने शाई होप के अर्धशतक की बदौलत 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए शार्दुल ने 3 अलावा कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया।