Page Loader
दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमटी, भारत ने हासिल की मजबूत बढ़त 
भारतीय गेंदबाजों ने किया उम्दा प्रदर्शन (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमटी, भारत ने हासिल की मजबूत बढ़त 

Jul 23, 2023
08:05 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 255 रन बनाए। मेजबान टीम पहली पारी के आधार पर 183 रन से पीछे रही। वेस्टइंडीज से कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने सर्वाधिक 75 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम से मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज की पारी पर एक नजर डालते हैं।

सिराज 

सिराज ने वेस्टइंडीज के निचलेक्रम को समेटा 

कल के स्कोर 229/5 में कैरेबियाई टीम आज सुबह कोई रन नहीं जोड़ सकी और एथानाजे 37 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद जेसन होल्डर (15) और अलजारी जोसेफ (4) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए केमार रोच (4) और शैनन गेब्रियल (0) भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। एथानाजे का विकेट मुकेश ने लिया, जबकि बाकी के विकेट सिराज ने लेते हुए 5 विकेट हॉल पूरा किया।

ब्रैथवेट 

ब्रैथवेट ने लगाया 29वां टेस्ट अर्धशतक 

क्रैग ब्रैथवेट ने मैच के तीसरे दिन के दौरान अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और 170 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रहे कैरेबियाई कप्तान 235 गेंदों में 75 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। इस बीच उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल (33) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी भी की।

गेंदबाजी 

सिराज ने की घातक गेंदबाजी 

भारत की ओर से सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 60 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की। उन्होंने कैरेबियाई टीम के बल्लेबाजी क्रम के आखिरी 5 बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन सिर्फ 1 विकेट ही ले सके। बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट कोई विकेट नहीं ले सके।

सिराज 

सिराज ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

यह सिराज के टेस्ट करियर का दूसरा और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल है। इसके अलावा यह सिराज के अब तक के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बन गया है। इससे पहले उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (5/73) ब्रिसबेन में आया था। उनके अब 21 टेस्ट की 38 परियों में लगभग 30 की औसत के साथ 59 विकेट हो गए हैं।