Page Loader
क्या अश्विन को मिल सकता है विश्व कप में मौका? चयनकर्ता ले सकते हैं बड़ा फैसला
रविचंद्रन अश्विन ने 113 वनडे मैचों में 151 विकेट लिए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

क्या अश्विन को मिल सकता है विश्व कप में मौका? चयनकर्ता ले सकते हैं बड़ा फैसला

Jul 23, 2023
08:12 pm

क्या है खबर?

स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आधुनिक क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली स्पिनर्स में से एक हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी उपयोगिता बनी हुई है। हालांकि, वनडे और टी-20 क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर संशय की स्थिति है। इसी साल भारत एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में भाग लेगा। ऐसे में अहम सवाल है कि अश्विन वनडे फॉर्मेट में टीम के आगे खेलेंगे या नहीं? आइए इस बारे में और अधिक जानते हैं।

रिपोर्ट

वेस्टइंडीज में रोहित और राहुल से चर्चा करेंगे अगरकर 

भारत की सीनियर चयन समिति के नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस समय वेस्टइंडीज में भारतीय टीम के साथ हैं। अगरकर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ आगामी टूर्नामेंटों की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए त्रिनिदाद में हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के इतर अश्विन उनके बीच चर्चा का विषय होंगे। अश्विन के पास गेंदबाजी में काफी विविधताएं हैं जो उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है।

रिपोर्ट

BCCI अधिकारी ने की पुष्टि 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "यह कहना गलत है कि अश्विन पहले ही विश्व कप से बाहर हो गए हैं। यह चयनकर्ताओं का फैसला है। हम सभी जानते हैं कि अश्विन भारतीय पिचों पर कितने महत्वपूर्ण हो सकते हैं। अजीत टेस्ट मैच के दौरान राहुल और रोहित से मिल रहे हैं और एशिया कप और विश्व कप के लिए टीमों पर चर्चा करेंगे।"

रिपोर्ट

वनडे विश्व कप 2019 के बाद से अश्विन ने खेले हैं सिर्फ 2 वनडे मैच 

अश्विन का कद अपनी जगह है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने वनडे विश्व कप 2019 के बाद से केवल 2 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 2 मैचों में केवल 1 विकेट लिया है। इस लिहाज से यह विश्वास करना कठिन है कि रविचंद्रन अश्विन कोई 50 ओवर का मैच खेलेंगे। हालांकि, उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में पूरी संभावना है कि अश्विन जब तक खेलेंगे तब तक टेस्ट विशेषज्ञ बने रहेंगे।

रिपोर्ट

अश्विन के वनडे करियर पर एक नजर 

36 साल के अश्विन ने वनडे क्रिकेट का आगाज साल 2010 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 113 वनडे मैचों में 33.50 की औसत और 4.94 की इकॉनमी रेट से 151 विकेट लिए हैं। इस फार्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 16.44 की औसत और 86.96 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 65 रन का है।