विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में कैसा रहा श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के फाइनल में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 128 रन से हरा दिया। खिताबी मुकाबले में जीत के लिए मिले 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम महज 105 रन बनाकर ही सिमट गई। क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करने के चलते इन दोनों टीमों ने विश्व कप के मुख्य दौर में अपनी जगह बनाई। इस बीच श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
फाइनल में श्रीलंका ने दर्ज की आसान जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 44 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसके बाद कुसल मेंडिस (43), सहान अराचिगे (57) और चरित असलंका (36) ने अच्छा योगदान दिया और श्रीलंकाई टीम ने सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए। जवाब में खराब शुरुआत करने वाली नीदरलैंड ने 49 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में मैक्स ओडॉड (33) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
क्वालीफायर्स में अजेय रही श्रीलंकाई टीम
इस क्वालीफायर्स में दासुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंका ने अपने सभी 8 मैच जीते। श्रीलंका ने ग्रुप-B के अपने मैचों में क्रमशः UAE, ओमान, आयरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की और शीर्ष पर रहते हुए सुपर-6 में जगह बनाई। इसके बाद श्रीलंका ने सुपर-6 चरण में नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। श्रीलंका पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम रही।
श्रीलंका से इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इस टूर्नामेंट में पथुम निसंका ने 8 मैचों में 69.50 की औसत और 87.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 417 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए। उनसे ज्यादा रन सिर्फ जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स (600) ने बनाए। दिमुथ करुणारत्ने इस टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 7 मैचों में 61.50 की औसत से 369 रन अपने नाम किए।
हसरंगा ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में हसरंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 7 मैचों में 12.59 की औसत और 5.09 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट अपने नाम किए। उनका स्ट्राइक रेट (15.09) भी सभी गेंदबाजों में बेहतर रहा। हसरंगा के साथी गेंदबाज तीक्षणा दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 मैचों में 12.23 की औसत और 4 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट लिए।
हसरंगा ने बनाया था ये बड़ा रिकॉर्ड
क्वालीफायर्स के दौरान हसरंगा ने लगातार 3 मैचों में 5 विकेट हॉल लिया और ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के पहले स्पिन गेंदबाज बने थे। इसके साथ ही हसरंगा ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी की थी, जिन्होंने लगातार 3 वनडे मैचों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने 1990 में लगातार 3 वनडे मैचों में 5 विकेट (5/11, 5/16, 5/52) लिए थे।