डेविड वार्नर के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2023 रहा बेहद खराब, हैरान कर देंगे आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों की बात करें तो उनमें डेविड वार्नर का नाम जरूर आता है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी रन बनाए हैं। हालांकि, इस साल टेस्ट में वार्नर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। साल 2023 में उन्होंने सिर्फ 20.07 की औसत से रन बनाए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
साल 2023 में कैसे हैं वार्नर के आंकड़े?
वार्नर ने अपना पहला टेस्ट साल 2011 में खेला था। साल 2022 और 2023 को छोड़ दें तो उनका औसत 35 से कम कभी भी नहीं रहा है। पिछले साल उन्होंने 11 टेस्ट की 20 पारियों में 30.05 की औसत और 63.37 की स्ट्राइक रेट से 571 रन बनाए थे। साल 2023 में वार्नर ने 8 टेस्ट खेले हैं और इसकी 14 पारियों में सिर्फ 20.07 की औसत से 281 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा है।
एशेज सीरीज में कैसा रहा वार्नर का प्रदर्शन?
एशेज सीरीज के 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में वार्नर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने 43 और 1 का स्कोर बनाया था। दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से 9 और 36 के स्कोर निकले। तीसरे टेस्ट में उन्होंने 66 और 25 रन की पारी खेली। चौथे टेस्ट में तो वह सिर्फ 4 और 1 रन का स्कोर बना पाए। खराब प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन उन्हें लगातार मौका दे रहा है।
इंग्लैंड में कुछ खास नहीं कर पाए हैं वार्नर
वार्नर ने इंग्लैंड में पहला टेस्ट साल 2013 में खेला था। उन्होंने वहां अब तक 18 टेस्ट खेले हैं और 35 पारियों में सिर्फ 25.60 की औसत और 64.55 की सट्राइक रेट से 896 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इंग्लैंड की सरजमीं पर एक भी शतक नहीं निकला है। हालांकि, उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड में वार्नर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 रन रहा है। कई दिग्गज खिलाड़ी वार्नर को टीम से बाहर करने की सलाह दे रहे हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है आखिरी टेस्ट में मौका
खराब फॉर्म में चल रहे वार्नर को आखिरी टेस्ट में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह मार्कस हैरिस को मौका मिल सकता है। हैरिस भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हैरिस ने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं और इसकी 26 पारीयों में उन्होंने 25.29 की औसत से 607 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन है। वह ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं।