Page Loader
विराट कोहली ने क्वींस पार्क में लगाए हैं दूसरे सबसे ज्यादा शतक, जानिए आंकड़े
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76 शतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

विराट कोहली ने क्वींस पार्क में लगाए हैं दूसरे सबसे ज्यादा शतक, जानिए आंकड़े

Jul 22, 2023
05:55 pm

क्या है खबर?

क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाया। अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे विराट के टेस्ट करियर का यह 29वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक है। कोहली ने क्वींस पार्क ओवल में संयुक्त रूप से अपने करियर के दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक (4) लगाए हैं। इस सूची में शीर्ष पर एडिलेड ओवल (5) है।

शतक

विराट के क्वींस पार्क में लगाए गए अन्य शतक

विराट ने डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम, शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 4-4 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। उन्होंने 5 जुलाई, 2013 को क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में 102 रन बनाए थे। इसी तरह उन्होंने 11 अगस्त, 2019 को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 120 और 14 अगस्त, 2019 को नाबाद 114 रन की पारी खेली थी।