Page Loader
इमर्जिंग एशिया कप 2023: फाइनल में पाकिस्तान-A से भिड़ेगी भारत-A की टीम, जानिए सभी जानकारी 
23 जुलाई को भारत-A और पाकिस्तान-A के बीच होगा फाइनल (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

इमर्जिंग एशिया कप 2023: फाइनल में पाकिस्तान-A से भिड़ेगी भारत-A की टीम, जानिए सभी जानकारी 

Jul 22, 2023
07:30 pm

क्या है खबर?

इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-A और पाकिस्तान-A की टीमों के बीच 23 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। लिस्ट-A प्रारूप में होने वाले इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम ने 1-1 बार जीता हुआ है। यश ढुल के नेतृत्व में इस बार भारतीय टीम के पास दूसरा खिताब जीतने के शानदार मौका होगा। आइए दोनों टीमों के सफर और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

भारत 

अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है भारतीय टीम 

भारतीय टीम ने UAE को 8 विकेट से हराते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की थी। इसके बाद भारत ने नेपाल के विरुद्ध 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। अगले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए जीत की हैट्रिक लगाई थी और ग्रुप-B में शीर्ष स्थान हासिल किया था। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेशी टीम से हुआ, जिसे उन्होंने 51 रन से अपने नाम किया था।

पाकिस्तान 

ऐसा रहा पाकिस्तान का फाइनल तक का सफर 

पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 4 विकेट से हराकर प्रतियोगिता की सकारात्मक शुरुआत की थी। अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान ने UAE को 184 रन के बड़े अंतर से हराया था। तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारतीय चुनौती को पार नहीं कर सकी थी। उन्हें उस मैच में 8 विकेट से हार मिली थी। सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को 60 रन से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।

भारत 

इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

कप्तान ढुल ने 3 पारियों में 195.00 की अविश्वसनीय औसत और 103.72 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हुए हैं। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 4 मैचों में 95.50 की औसत से 191 रन बना चुके हैं। ढुल और सुदर्शन ने 1-1 शतक भी लगाए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधु ने 8.20 की औसत से सर्वाधिक 10 विकेट लिए हैं। मानव सुथार ने 4 मैचों में 14.11 की औसत से 9 विकेट लिए हैं।

पाकिस्तान 

पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें 

इमर्जिंग एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के ओमैर यूसुफ ने 37.00 की औसत के साथ 148 रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने 32.50 की औसत और 116.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 130 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर कासिम अकरम ने 3 मैचों में 16.33 की औसत के साथ 6 विकेट लिए हैं। वह UAE के खिलाफ मैच में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

इतिहास 

भारत ने 2013 में जीता था इमर्जिंग एशिया कप 

साल 2013 में पहली बार एशियाई टीमों के बीच इमर्जिंग एशिया कप खेला गया था, जिसके फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था। इसके अलावा भारतीय टीम 2018 के संस्करण में श्रीलंका से हारकर उपविजेता रही थी। पाकिस्तान ने 2019 में यह खिताब जीता था। उस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 77 रन से हराया था। इस बार पाकिस्तान की टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी।