
नजीबुल्लाह जादरान ने वनडे में पूरे किए 2,000 रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान अहम उपलब्धि हासिल की। उन्होंने चटगांव वनडे के दौरान अपने वनडे करियर के 2,000 रन पूरे किए।
वह अफगानिस्तान की ओर से यह आंकड़ा छूने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं।
वह आज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके और 15 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
उपलब्धि
2,000 वनडे रन वाले 5वें अफगानी खिलाड़ी बने नजीबुल्लाह
30 वर्षीय नजीबुल्लाह वनडे क्रिकेट में 2,000 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले अफगानिस्तान के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें कि रहमत शाह अफगानिस्तान की ओर से वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 93 वनडे मैचों में 37.10 की औसत से 3,191 रन बनाए हैं।
इनके अलावा मोहम्मद नबी (3,036), मोहम्मद शहजाद (2,727) और असगर अफगान (2,424) पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
वनडे करियर
नजीबुल्लाह के वनडे करियर पर एक नजर
नजीबुल्लाह ने 2012 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने एक दशक लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 87 वनडे मैचों में 30.34 की औसत से 2,003 रन बनाए हैं।
वह वनडे में अफगानिस्तान की ओर से 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
इस प्रारूप में उनके खाते में 15 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 104* रन है, जो आयरलैंड के खिलाफ आया था।
2020
2020 से कैसा रहा है नजीबुल्लाह का प्रदर्शन?
वनडे प्रारूप में नजीबुल्लाह अफगानिस्तान की ओर से निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने जनवरी 2020 से अब तक 20 वनडे खेले हैं, जिसमें 32.07 की औसत के साथ 417 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों में रहमत (832), रहमानुल्लाह गुरबाज (773), इब्राहिम जादरान (746) और हसमतुल्लाह शाहिदी (553) ने इस अवधि में उनसे अधिक रन बनाए हैं।
बांग्लादेश
बांग्लादेश के खिलाफ नजीबुल्लाह के आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ नजीबुल्लाह ने अब तक 11 वनडे खेले हैं, जिसमें 27.55 की औसत और 77.98 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 67 रन रहा है।
नजीबुल्लाह अफगानिस्तान की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे प्रारूप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।