टी-20 विश्व कप के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना है लगभग नामुमकिन
क्या है खबर?
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहा है।
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाकर खिताबी बचाव करना चाहेगी।
भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी जीत की प्रबल दावेदार हैं।
इस टूर्नामेंट के 15 सालों के इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जो आज भी जस के तस कायम हैं।
आइये एक नजर डालते हैं विश्व कप के ऐसे ही कुछ अटूट रिकॉर्ड्स पर।
अर्धशतक
टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पहले संस्करण (2007) में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है।
इस बार टूर्नामेंट में कई विस्फोटक बल्लेबाज खेल रहे हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड टूटना लगभग असंभव सा नजर आ रहा है।
युवराज ने इसी मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। ये भी एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसका टूट पाना लगभग नामुमकिन है।
उच्च स्कोर
श्रीलंका के नाम है सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
श्रीलंका ने उद्घाटन संस्करण में केन्या के खिलाफ 260/6 का स्कोर बनाया था, जो टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर है।
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
चूंकि ऑस्ट्रेलिया में मैदान काफी बड़े हैं, ऐसे में इस स्कोर के भी टूटने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।
इस फॉर्मेट के विश्व कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 230/8 है, जो इंग्लैंड ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
साझेदारी
जयवर्धने-संगकारा की अटूट साझेदारी
महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की श्रीलंकाई जोड़ी ने 2010 के संस्करण में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 166 रन जोड़े, जो टूर्नामेंट में सर्वोच्च साझेदारी थी।
अब तक टूर्नामेंट में किसी अन्य जोड़ी ने 160 रन की साझेदारी भी नहीं की है।
ऐसी संभावना है कि जयवर्धने-संगकारा की यह साझेदारी आने वाले और वर्षों तक अटूट रह सकती है।
छक्के
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम एक टी-20 विश्व कप मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
उन्होंने 2016 के संस्करण में अपनी नाबाद 100 रन की पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में ऐसा संभव नजर नहीं आता कि कोई बल्लेबाज एक पारी में गेल से ज्यादा छक्के जमा सके।
गौरतलब है कि किसी अन्य बल्लेबाज ने एक मैच में सात से अधिक छक्के नहीं लगाए हैं।
औसत
विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत सबसे ज्यादा
विराट कोहली ने 21 टी-20 विश्व कप मैचों में 845 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत आश्चर्यजनक रूप से 76.81 का है।
टूर्नामेंट में कम से कम 300 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में किसी अन्य बल्लेबाज का औसत 65 का भी नहीं है।
पाकिस्तान के बाबर आजम इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 60.6 की औसत से 303 रन बनाए हैं।
कोहली की हालिया फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वे इस औसत में और इजाफा करेंगे।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
अजंता मेंडिस के नाम है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड
श्रीलंका के अजंता मेंडिस के पास 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी-20 विश्व कप मैच में 6/8 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।
टूर्नामेंट में किसी अन्य गेंदबाज ने एक मैच में छह विकेट नहीं लिए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं, ऐसे में मेंडिस का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल लगता है।
मेंडिस टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो बार एक पारी में छह विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
विकेट
टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वर्तमान में टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 31 मैचों में 41 विकेट लिए हैं।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाले गेंदबाजों में भारत के रविचंद्रन अश्विन 26 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन 2022 संस्करण में अधिकतम सात मैच खेल सकते हैं।
शाकिब के विकेटों की संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है ऐसे में वे इस सूची में आगे रह सकते हैं।