टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड के तीसरे मुकाबले में सोमवार को वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच आमना-सामना होगा। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टूर्नामेंट की एक मजबूत प्रतिद्वंदी के रूप में उतरेगी। टीम इस फॉर्मेट में काफी खतरनाक मानी जाती है। पिछले साल के टी-20 विश्व कप के पहले दौर में अजेय रहने वाली स्कॉटलैंड टीम अपने प्रदर्शन से हैरान करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीम मानी जाती है। यही इकलौती टीम है जिसने टी-20 विश्व कप का खिताब दो बार अपने नाम किया है। हालांकि प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव के चलते टीम कई बार अहम मौकों पर फिसल जाती है। वेस्टइंडीज संभावित एकादश: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, यानिक कैरिया और ओबेद मैककॉय।
ऐसी हो सकती है स्कॉटलैंड टीम
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने अपने पिछले पांच मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं की है। टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बेरिंगटन पर ही निर्भर है, जिस दिन वे जल्दी आउट हो जाते हैं टीम पर दबाव आ जाता है। स्कॉटलैंड संभावित एकादश: जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), कैलम मैकलियोड, रिची बेरिंगटन (कप्तान), माइकल जोन्स, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ और ब्रैड व्हील।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
पूरन इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठे सबसे अधिक रन (20 मैचों में 557 रन) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। होल्डर इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक विकेट (16 मैचों में 23 विकेट) लेने वाले गेंदबाज हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन ओबेद मैककॉय (6/17) ने किया है। (केवल पूर्ण सदस्य) बेरिंगटन 76 मैचों में 1,718 रन के साथ स्कॉटलैंड के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें
वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। वनडे में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें सभी मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं।
बेलेरिव ओवल स्टेडियम के आंकड़े
वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच यह मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। यहां अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। वेस्टइंडीज ने यहां एक मैच खेला जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार (38 रन) झेलनी पड़ी थी। स्कॉटलैंड ने यहां कोई मैच नहीं खेला है। यहां का उच्चतम स्कोर 213/4 है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ (2014) बनाया था। न्यूनतम स्कोर वेस्टइंडीज के नाम है जिसे टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (2010) में बनाया था।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: निकोलस पूरन (कप्तान)। बल्लेबाज: रिचर्ड बेरिंगटन, ब्रैंडन किंग, जॉर्ज मुन्से, रोवमैन पॉवेल। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर, काइल मेयर्स (उपकप्तान), । गेंदबाज: मार्क वाट, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, जोश डेवी। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (सुबह 9:30 बजे) पर होगा और हॉटस्टार ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।