
भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसे हैं मैथ्यू वेड के आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच चार विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने, जिन्होंने तूफानी पारी खेलकर भारत को जीत से दूर कर दिया। इसके बाद अब सीरीज में वेड की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
आइये जानते हैं वेड के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़े और भारत के खिलाफ प्रदर्शन के बारे में।
आंकड़े
भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेड के आंकड़े
वेड टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ नौ मैचों में 209 गेंदों का सामना करते हुए 52.50 की औसत और 150.71 के स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ टी-20 में उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रनों का रहा।
वेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दो बार नाबाद रहते हुए 29 चौके और 10 छक्के जमाए हैं।
भारत में आंकड़े
टी-20 में भारतीय सरजमीं पर कैसा रहा है वेड का प्रदर्शन?
भारत के खिलाफ भारत में वेड ने केवल एक ही मैच (वर्तमान सीरीज) खेला है। इस मैच में उन्होंने 214.28 की दमदार स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के जमाए थे।
वेड टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा कैच (40) लेने वाले विकेटकीपर हैं।
मुकाबला
भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ टी-20 में कैसा है वेड का प्रदर्शन?
वेड ने अश्विन के खिलाफ 44 गेंदों में 41 रन (छह पारी) बनाए हैं।
वेड ने चाहर के खिलाफ 25 गेंदों में ही 44 रन (दो पारी) जमाए हैं।
वेड ने भुवनेश्वर के खिलाफ 14 गेंदों में ही 32 रन (दो पारी) बनाए हैं।
वेड ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ तीन गेंदों में केवल एक रन (एक पारी) बनाया है। (एक बार आउट)
वेड ने चहल के खिलाफ 15 गेंदों में 16 रन (दो पारी) बनाए हैं। (एक बार आउट)
रिकॉर्ड
वेड के अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर के आंकड़े
वेड ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में 64 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 12 बार नाबाद रहते हुए 24.25 की औसत से 873 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उन्होंने 131.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान उन्होंने 80 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली है।
वेड टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 67 चौके और 34 छक्के जमा चुके हैं।
आमने-सामने
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैचों में दमदार प्रदर्शन वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन विराट कोहली (720) ने बनाए हैं। इसके बाद शिखर धवन (347) और रोहित शर्मा (329) का नाम है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच (462), ग्लेन मैक्सवेल (433) और शेन वाटसन (302) ने सर्वाधिक रन बनाए हैं।
भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट जसप्रीत बुमराह (15), आर अश्विन (10) और भुवनेश्वर कुमार (8) ने लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वाटसन (10), एडम जंपा (9) और नाथन कुल्टर नाइल (8) अग्रणी गेंदबाज हैं।