आज ही के दिन युवराज ने लगाए थे 6 छक्के, आज भी नाम है ये रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय क्रिकेट ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम वैसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, लेकिन उनमें सबसे खास है उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में लगाए गए छह छक्के। युवराज ने 2007 में आज ही के दिन (19 सितंबर) केवल 12 गेंदों में ही अर्धशतक जमा दिया था। 15 सालों बाद भी उनका ये रिकॉर्ड किसी ने नहीं तोड़ा। आइये जानते हैं युवराज की इस तूफानी पारी और उनके अन्य रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में।
युवराज ने टी-20 विश्व कप 2007 में खेली थी यादगार पारी
युवराज ने टी-20 विश्व कप 2007 के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डरबन में यह यादगार पारी खेली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर (58), वीरेंद्र सहवाग (68) और युवराज (58) की पारियों के सहारे 218 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड टीम विक्रम सोलंकी (43) और केविन पीटरसन (39) की पारी की बदौलत 200 रन ही बना सकी थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने यह मैच 18 रनों से जीता था।
ऐसी थी युवराज की ताबड़तोड़ पारी
युवराज जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए, तब भारत 16.4 ओवर में 155 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। इसके बाद युवराज ने 362.50 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से केवल 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 58 रन बनाए थे। उन्होंने पारी में तीन चौके और सात आसमानी छक्के जमाए थे। उनकी पारी इस प्रकार थी- 0, 4, 1, 4, 4, 1, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 0, 2, 6, विकेट।
फ्लिंटॉफ ने उकसाया, निशाना बने ब्रॉड
युवराज की यह पारी इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के स्लेजिंग कर उकसाने के साथ शुरू हुई थी। दोनों के बीच गर्मा-गर्म बहस भी हुई। इसके बाद युवराज ने फ्लिंटॉफ का गुस्सा तेज गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकालते हुए पारी के 19वें ओवर में छह छक्के जड़ दिए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी तेज गेंदबाज को एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले वह इकलौते क्रिकेटर हैं। उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक (12 गेंद) लगाने का रिकॉर्ड है।
देखिए युवराज के 6 छक्कों का वीडियो
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांच सबसे तेज अर्धशतक
1. युवराज सिंह, भारत (12 गेंद, खिलाफ इंग्लैंड, 2007) 2. मिर्ज़ा एहसान, ऑस्ट्रिया (13 गेंद, खिलाफ लकजमबर्ग, 2007) 3. कॉलिन मुनरो, न्यूजीलैंड (14 गेंद, खिलाफ श्रीलंका, 2016) 4. रमेश सातीसन, रोमानिया (14 गेंद, खिलाफ सर्बिया, 2021) 5. फैजल खान, सउदी अरेबिया (15 गेंद, खिलाफ कुवैत, 2019) टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही भारत की ओर से सबसे तेज पांच पारियों में से तीन युवराज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 गेंद में और श्रीलंका के खिलाफ 20 गेंद में) के नाम दर्ज हैं।
ऐसा रहा युवराज का अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर
युवराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 402 मैच (40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20) खेले हैं। 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 51 पारियों में युवराज ने आठ अर्धशतकों के सहारे कुल 1,177 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 28.02 और स्ट्राइक रेट 136.38 का रहा। इस फॉर्मेट में उनके नाम 77 चौके और 74 छक्के भी दर्ज हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 17.82 की औसत और 7.06 की इकॉनमी से 28 विकेट (3/17 बेस्ट) हासिल किए हैं।