
विराट कोहली बनाम केएल राहुल: टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि उनकी व केएल राहुल की जोड़ी विश्व कप में पारी की शुरुआत करेगी।
इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया कि विराट कोहली तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में उपयोग में लाए जा सकते हैं।
इस बीच राहुल और कोहली के ओपनिंग के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
कोहली के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 104 मैचों में लगभग 52 की औसत और 138.37 की स्ट्राइक रेट से 3,584 रन बनाए हैं
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ रोहित (3,620) हैं।
कोहली ने अब तक 32 अर्धशतक लगाए हैं और जो इस प्रारूप में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक हैं।
ओपनिंग के आंकड़े
ओपनिंग करने में भी सफल रहे हैं कोहली
कोहली ने अब तक सिर्फ नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ओपन किया है, जिसमें 57.14 की अच्छी औसत और 161.29 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 48 चौके और 11 छक्के भी लगाए हैं।
कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का इकलौता शतक भी ओपन करते हुए आया है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी।
कोहली ने पारी की शुरुआत करते हुए दो अर्धशतक लगाए हैं।
राहुल के आंकड़े
ऐसा है राहुल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
साल 2016 में राहुल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 61 मैचों में 39.26 की औसत और 140.91 की स्ट्राइक रेट से 1,963 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
राहुल ने अपने अब तक के करियर में 172 चौके और 79 छक्के लगा लिए हैं।
ओपनिंग के आंकड़े
बतौर ओपनर राहुल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के स्थापित ओपनर बल्लेबाज हैं। उन्होंने 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ओपनिंग की है, जिसमें 38.10 की औसत और 138.79 की स्ट्राइक रेट से 1,524 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान वह तीन बार नाबाद लौटे हैं।
उन्होंने 91 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 16 अर्धशतक लगाए हैं।
ओपनिंग करते हुए राहुल ने 128 चौके और 64 छक्के लगा लिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
राहुल के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए (दूसरी पारी में) संयुक्त रूप से सबसे अधिक दो शतक हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के साथ साझा किया है।
आंकड़े
सभी तरह के टी-20 क्रिकेट में बतौर ओपनर कोहली और राहुल के आंकड़े
कोहली ने 349 टी-20 मैचों में 10,902 रन बनाए हैं। बतौर ओपनर कोहली ने 93 मैच खेले हैं, जिसमें 43.23 की औसत और 137.24 की स्ट्राइक रेट से 3,372 रन बनाए हैं। कोहली ने ओपनिंग करते हुए अपने सभी छह शतक लगाए हैं।
राहुल ने अपने टी-20 करियर में 192 मैचों में 43.55 की औसत और 6,490 से रन बना लिए हैं। बतौर ओपनर राहुल ने 47.45 की औसत और 139.81 की स्ट्राइक रेट से 5,267 रन बनाए हैं।