क्रिकेट को अलविदा कहने वालीं झूलन गोस्वामी के नाम हैं ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार (24 सितंबर) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
झूलन ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) खेला। खास बात ये है कि उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 0-3 से जीतकर झूलन को विदाई गिफ्ट दिया।
आइये जानते हैं झूलन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के आकंड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में।
बयान
यह विशेष लम्हा है- झूलन
झूलन ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले कहा, "BCCI और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच, कप्तान सभी को धन्यवाद। यह विशेष लम्हा है। मैंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं।"
करियर
कभी 'बॉल गर्ल' बनीं थीं झूलन
झूलन का जन्म 25 नवंबर, 1982 को पश्चिम बंगाल में हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए महिला विश्व कप 1997 के फाइनल मुकाबले में झूलन 'बॉल गर्ल' थीं।
झूलन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) इंग्लैंड के खिलाफ 6 जनवरी, 2002 को चेन्नई में खेला था।
उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 14-17 जनवरी, 2002 के बीच खेला था।
झूलन ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 5 अगस्त, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।
आंकड़े
झूलन के गेंदबाजी और बल्लेबाजी आंकड़े
झूलन के नाम 284 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 355 विकेट और 1,924 रन दर्ज हैं।
उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 44 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं 204 वनडे में उनके नाम 255 विकेट दर्ज हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 68 मैचों में 56 विकेट लिए हैं।
झूलन ने समय-समय पर टीम के लिए बल्ले से भी योगदान दिया है। टेस्ट में उनके नाम 291, वनडे में 1,228 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 405 रन दर्ज हैं।
टेस्ट रिकॉर्ड्स
दूसरी सबसे लंबे वक्त तक महिला क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ी
झूलन दूसरी सबसे लंबे वक्त तक (19 साल, 262 दिन) टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड की वेरा बर्ट (20 साल, 335 दिन) पहले नंबर पर हैं।
झूलन महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र (23 साल, 277 दिन) में एक मैच में 10 विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
झूलन महिला टेस्ट क्रिकेट में LBW (18) के जरिए सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
महिला टेस्ट क्रिकेट में सातवां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण (10/78) झूलन का ही है।
वनडे रिकॉर्ड्स
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
झूलन महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट (255) लेने वाली गेंदबाज हैं।
झूलन दूसरी सबसे लंबे वक्त तक (20 साल, 258 दिन) वनडे क्रिकेट खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। भारत की मिताली राज (22 साल, 274 दिन) पहले नंबर पर हैं।
झूलन महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य (18) पर आउट होने वाली बल्लेबाज हैं।
झूलन महिला वनडे में सबसे ज्यादा गेंद (10,041) फेंकने वाली गेंदबाज हैं।
झूलन वनडे में सर्वाधिक LBW शिकार (56) करने वाली गेंदबाज हैं।
अंतिम मैच
अंतिम मैच में झूलन का प्रदर्शन
अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच में झूलन बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। वे पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले कैंप का शिकार (बोल्ड) बन गईं।
गेंदबाजी में जरूर झूलन ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने तीन की इकॉनामी से 10 ओवर में मात्र 30 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए।
उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम ओवर मैदान फेंका, जिसमें एक विकेट भी ली।