Page Loader
टी-20 विश्व कप: जोश इंग्लिस की जगह कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल
ग्रीन ने इसी साल की शुरुआत में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।(तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: जोश इंग्लिस की जगह कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल

Oct 20, 2022
07:34 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है, जोश इंग्लिस मौजूदा टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। बुधवार को सिडनी में गोल्फ खेलने के दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज को चोट लग गई थी। दाहिने हाथ में चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी जांच की गई। उनकी जगह इन-फॉर्म ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को ऑस्ट्रेलियाई दल में शामिल किया गया है। आइये जानते हैं इस बारे में और अधिक जानकारी।

बयान

एक विकेटकीपर के साथ विश्व कप खेलेगी ऑस्ट्रेलिया

इंग्लिस के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम एक विकेटकीपर मैथ्यू वेड के साथ ही विश्व कप खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने कहा कि यदि आप विश्व कप चयनों पर नजर डालें तो कई बार ऑस्ट्रेलिया एक विकेटकीपर के साथ गई है। ब्रैड हैडिन, पीटर नेविल और एलेक्स कैरी क्रमशः 2015 विश्व कप, 2016 टी-20 विश्व कप और 2019 विश्व कप में टीम में अकेले विकेटकीपर थे।

आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा रहा है इंग्लिस का प्रदर्शन

इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए इंग्लिस ने अब तक 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 220 रन बनाए हैं। उनका औसत और स्ट्राइक रेट इस फॉर्मेट में क्रमशः 27.5 और 141.02 का है। ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में इंग्लिस के 81 मैचों में 2,005 रन हैं। उनके नाम दो शतक और 12 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वैसे यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि उनके शुरुआती मैचों में एकादश में जगह बनाने की संभावना कम ही थी।

कैमरन ग्रीन

क्या प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे ग्रीन?

ग्रीन ने भारत के खिलाफ और कई मैचों में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। हालांकि, मैकडॉनल्ड्स ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह सीधे प्लेइंग इलेवन में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, "क्या यह (ग्रीन का चयन) सिरदर्द पैदा करता है? नहीं, यह शायद हमें और विकल्प देता है। अगर ग्रीन को शुरुआती एकादश में माना जाता, तो वह 15 के दल में होता। इसलिए इस युवा ऑलराउंडर को अपने मौके का इंतजार करना होगा।"

आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ग्रीन के आंकड़े

ग्रीन ने इसी साल की शुरुआत में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब तक खेले गए सात मैचों में उन्होंने 19.42 की औसत और 174.35 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। ग्रीन ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी थी। उस सीरीज में उन्होंने दो तूफानी अर्धशतक जमाए थे। ग्रीन एक पार्ट टाइमर तेज गेंदबाज भी हैं और उनके खाते में पांच विकेट हैं।

जानकारी

टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, आरोन फिंच (कप्तान), जोश हेजलवुड, कैमरन ग्रीन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा।