SA टी-20: जेपी डुमिनी बने पार्ल रॉयल्स के हेड कोच, जानें उनका अनुभव और रिकार्ड्स
दक्षिण अफ्रीकी पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी को दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग (SA टी-20) की टीम पार्ल रॉयल्स (PR) का हेड कोच नियुक्त किया गया है। फिलहाल उनकी नियुक्ति एक साल के लिए की गई है। PR का मालिकाना हक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास है। SA टी-20 लीग का आयोजन जनवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका में होगा। आइये जानते हैं डुमिनी के क्रिकेट करियर के आंकड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में।
पार्ल से रहा है करीबी संबंध- डुमिनी
डुमिनी ने हेड कोच बनने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मेरा हमेशा से पार्ल के साथ बहुत करीबी संबंध रहा है। मैंने बोलैंड पार्क में काफी क्रिकेट खेली है, इसलिए यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है कि मुझे पार्ल रॉयल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है। यह सभी के लिए एक रोमांचक समय है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के कुछ असाधारण अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्सुक हूं।"
इस कोचिंग दल का हिस्सा होंगे डुमिनी
PR के दल में डुमिनी सहित रिचर्ड दास नेव्स (स्पिन गेंदबाजी, रणनीति कोच), मार्क चार्लटन (बल्लेबाजी कोच), एटी राजमणि प्रभु (कंडीशनिंग कोच), मंडला माशिंबी (तेज गेंदबाजी कोच) भी शामिल हैं। डुमिनी पर टीम को एकजुट कर बेहतर प्रदर्शन करवाने की जिम्मेदारी होगी। खेल के दौरान डुमिनी की गिनती मध्य क्रम के बड़े फिनिशर के तौर पर होती थी। फील्डिंग के दौरान उनकी चुस्ती-फुर्ती देखते ही बनती थी। इसके अलावा अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी वे काफी प्रभावशाली थे।
ऐसा रहा है डुमिनी का कोचिंग करियर
38 वर्षीय डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन फॉर्मेट में कुल 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का खिताब जीतने के बाद जनवरी, 2020 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने एक घरेलू टीम बोलैंड के साथ अनुबंध करके हेड कोच का काम संभाला था। साल 2021 में डुमिनी को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (पुरुष) का रणनीतिक सलाहकार भी बनाया था।
डुमिनी के अंतरराष्ट्रीय और IPL क्रिकेट करियर के आंकड़े
डुमिनी 15 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (2004-2019) में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 46 टेस्ट (74 पारी, 2,103 रन, 32.86 औसत, 166 उच्च, छह शतक और आठ अर्धशतक) खेले थे। डुमिनी ने 199 वनडे (179 पारी, 5,117 रन, 36.81 औसत, 150 उच्च, चार शतक और 27 अर्धशतक) और 81 टी-20 (75 पारी, 1,934 रन, 38.68 औसत, 78 उच्च, 11 अर्धशतक) मैच खेले थे। उन्होंने 83 IPL मैच (77 पारी, 2,029 रन, 39.78 औसत, 78 उच्च, 14 अर्धशतक) खेले थे।
डुमिनी के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड
डुमिनी के नाम टेस्ट मैचों में नौवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। डुमिनी (166) ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में डेल स्टेन (76) के साथ नौवें विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की थी। डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के पांचवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे में 5,000 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।