टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा शतक लगाकर बाबर आजम ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बीते गुरुवार (22 सितंबर) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कराची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर सात मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी कर ली है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीत के लिए मिले 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक (110*) लगाया।
इस बीच उन्होंने कुछ रिकॉर्ड्स बनाए, उन पर नजर डालते हैं।
उपलब्धि
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बने बाबर
एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर ने शानदार वापसी की और 62 गेंदों में अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बन गए हैं।
वह कप्तान के रूप में सबसे छोटे फॉर्मेट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बाबर ने 66 गेंदों में 110* रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे।
अंतरराष्ट्रीय करियर
फिंच से आगे निकले बाबर
बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 82 मैचों में 43.86 की औसत और 129.93 की स्ट्राइक रेट से 2,895 रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (2,877) को पीछे छोड़ा है और वह पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बाबर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक दो शतक और 26 अर्धशतक भी लगा लिए हैं।
रिकॉर्ड
गेल के बाद दूसरे सबसे तेज 8,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने बाबर
अपनी शतकीय पारी के दौरान बाबर ने अपने टी-20 करियर में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह आंकड़े तक पहुंचने वाले शोएब मलिक (11,902) के बाद सिर्फ दूसरे पाकिस्तानी बने हैं।
बाबर ने अपने 8,000 रन पूरे करने के लिए 218 पारियों का सहारा लिया और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं।
बता दें टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन क्रिस गेल (213 पारियों) ने बनाए हैं।
साझेदारी
बाबर ने रिजवान के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी की
बाबर और रिजवान के बीच 203 रनों की नाबाद साझेदारी हुई जो पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
इससे पहले भी इन्हीं के नाम सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड था।
दोनों ने अप्रैल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहले विकेट के लिए 197 रनों की साझेदारी की थी।
दोनों ने पांचवीं बार 150 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रिजवान और बाबर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में साझेदारी करते हुए 1,929 रन बना लिए हैं। यह जोड़ी 1,900 से अधिक रन हासिल करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। रिजवान और बाबर के पास अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सात 100 से अधिक साझेदारी हैं।