टेस्ट क्रिकेट: एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के नाम कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के चक फ्लीटवुड-स्मिथ के नाम किसी एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड है। उन्होंने 1938 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में पारी में 298 रन दिए थे। टेस्ट क्रिकेट में 6 ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जो किसी एक पारी में 200 से अधिक रन लुटा चुके हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
राजेश चौहान (276 रन)
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर राजेश चौहान ने 1997 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। कोलंबो में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 78 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 276 रन दिए थे। इस बीच वह सिर्फ 1 विकेट ही ले सके थे। यह टेस्ट प्रारूप में दूसरा सबसे महंगे प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत की ओर से 21 टेस्ट खेले, जिसमें 39.51 की औसत के साथ 47 विकेट लिए हैं।
वीनू मांकड़ (228 और 202 रन)
बाएं हाथ के स्पिनर वीनू मांकड़ ने 2 टेस्ट पारियों में 200 से अधिक रन दिए हैं। वह 2 बार ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने 1948 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी में अपने 75 ओवर में 202 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। इसके बाद 1953 में कैरेबियाई टीम के ही खिलाफ 82 ओवर में 228 रन लुटाए थे। किंग्स्टन में खेले गए उस मैच में 5 विकेट चटकाए थे।
बिशन सिंह बेदी (226 रन)
साल 1974 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 285 रन से हराया था। उस मुकाबले में बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 64.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 226 रन दिए थे। उन्होंने पारी में 6 विकेट लिए थे। बेदी ने भारत की ओर से 67 टेस्ट खेले थे, जिसमें 28.71 की औसत के साथ 266 विकेट अपने नाम किए थे।
अनिल कुंबले (223 रन)
साल 1997 में कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। उस मैच में अनिल कुंबले का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। इस लेग स्पिनर ने 72 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 223 रन देते हुए 1 विकेट लिया था। श्रीलंका ने अपनी पारी में 952/6 के स्कोर पर घोषित की थी। कुंबले ने अपने करियर का अंत 132 टेस्ट में 619 विकेट लेकर किया था।
कपिल देव (220 रन)
1983 में पाकिस्तान ने फैसलाबाद टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान कपिल देव ने 38.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 5.68 की इकॉनमी रेट से 220 रन दिए थे। भले ही कपिल ने रन लुटाए थे, लेकिन उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 131 मैच खेले थे, जिसमें 29.64 की औसत के साथ 434 विकेट लिए थे।
अमित मिश्रा (203 रन)
साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में अमित मिश्रा महंगे साबित हुए थे। पूर्व लेग स्पिनर ने श्रीलंका की पहली पारी के दौरान 58 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 203 रन दिए। उन्होंने उस पारी में सिर्फ 1 विकेट लिया था। श्रीलंका ने उस मैच में पारी को 760/7 के स्कोर पर घोषित की और वो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। मिश्रा ने अपने करियर में 22 टेस्ट में 76 विकेट लिए थे।