टी-20 विश्व कप: अनिल कुंबले की कोहली को सलाह, ऑलराउंडर नहीं गेंदबाज़ों के बारे में सोचो
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को 2020 टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए गुरुमंत्र दिया है।
कोहली को सलाह देते हुए कुंबले ने कहा कि विश्व कप के लिए टीम प्रबंधन को ऑलराउंडर खिलाड़ियों की जगह गेंदबाज़ों को तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए।
गौरतलब है कि पहले कोहली ने कहा था कि टी-20 विश्व कप जीतने के लिए उन्हें निचले क्रम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की जरूरत है।
गेंदबाज़
विश्व कप जीतने के लिए भारत को गेंदबाज़ों की ज़रूरत होगी- कुंबले
क्रिकेट वेबसाइट 'क्रिकनेक्स्ट' से बातचीत में कुंबले ने कहा, "मेरा मानना है कि टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की जरूरत होगी न कि ऑलराउंडर खिलाड़ियों की।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज़ों को टीम में जगह मिलनी चाहिए। आप टीम में दो रिस्ट स्पिनर्स को लेकर सवाल उठा सकते हैं, लेकिन आपको यह सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में आपको गेंदबाज़ मैच जिताएंगे।"
विश्व कप
भारतीय टीम को सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में कौन अच्छा प्रदर्शन कर सकता है- कुंबले
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, "ज़रूरी होगा कि आप विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की तलाश करें, लेकिन टीम हरफनमौला खिलाड़ियों को तलाश रही है। ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप जीतने के लिए आपको टीम में ऐसे गेंदबाज़ों को रखना होगा, जो विकेट ले सकें।"
उन्होंने आगे कहा, "भारतीय टीम को सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में कौन अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वह कौन गेंदबाज है जो विकेट लेने की क्षमता रखता है।"
एमएस धोनी
धोनी के भविष्य पर भी बोले अनिल कुंबले
पू्र्व कप्तान एमएस धोनी के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर अनिल कुंबले ने कहा कि धोनी के लिए IPL 2020 काफी महत्वपूर्ण होगा। IPL में अच्छा प्रदर्शन ही टीम में उनकी वापसी करा सकता है।
उन्होंने कहा, "धोनी की वापसी इस बात पर निर्भर करती है कि IPL में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। साथ ही क्या टीम को विश्व कप के लिए उनकी सेवाओं की ज़रूरत है, यह सवाल भी काफी अहम है। हमें इंतज़ार करना होगा।"
लेखक के विचार
विश्व कप की तैयारी के लिए भारत के पास है बहुत मौके
हम कुंबले की बातों से पूरी तरह से सहमत हैं। हमारा भी मानना है कि भारतीय टीम को अगर विश्व कप जीतना है तो उसे गेदंबाज़ों को तैयार करना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाज़ों से ज्यादा आपको मैच गेंदबाज़ जिता सकते हैं। साथ ही टीम सिर्फ छह बल्लेबाज़ों पर भी निर्भर रह सकती है।
भारत को टी-20 विश्व कप से पहले 17 टी-20 मैच और एशिया कप खेला है। ऐसे में भारत के पास इसकी तैयारी के लिए बहुत मौके हैं।