Page Loader
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, ऋषभ पंत की हुई वापसी
ऋषभ पंत की हुई टेस्ट टीम में वापसी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, ऋषभ पंत की हुई वापसी

Sep 09, 2024
07:13 am

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 16 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है। बता दें कि पंत लगभग 21 महीने बाद टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं। इनके अलावा तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में मौका मिला है। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।

टीम 

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम 

बांग्लादेशी टीम 19 सितंबर से चेन्नई में सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी। इसके बाद 27 सितंबर से कानपुर में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाना है। पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

टीम 

आकाश दीप का भी हुआ चयन 

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले आकाश दीप टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने इंडिया-A के लिए इंडिया-B के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में कुल 9 विकेट लिए। इस बीच राहुल और पंत दोनों ने दलीप ट्रॉफी मुकाबले में अर्धशतक बनाए। राहुल ने इंडिया-A के लिए 37 और 57 रन बनाए, जबकि पंत ने इंडिया-B के लिए 7 और 61 रन के स्कोर किए।

आंकड़े 

यश दयाल ने खेले हैं 24 प्रथम श्रेणी मैच 

दयाल का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 28.89 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कुल 4 विकेट (1/39 और 3/50) चटकाए थे। पंत की वापसी के बावजूद ध्रुव जुरेल को टीम में बरकरार रखा गया है। इस युवा विकेटकीपर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 3 टेस्ट मैचों में 190 रन बनाए थे।

चयन 

इन खिलाड़ियों का नहीं हो पाया चयन

रजत पाटीदार, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिला है। इनके अलावा श्रेयस अय्यर भी टीम में नहीं चुने गए हैं। बता दें कि अय्यर ने दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में अर्धशतक भी लगाया था। हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को भी टीम में जगह नहीं मिली है।