किरोन पोलार्ड ने 1 ओवर में लगाए 4 छक्के, MI के लिए खेलने की उठी मांग
क्या है खबर?
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड का बल्ला आग उगल रहा है।
37 साल के हो चुके इस बल्लेबाज ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए सिर्फ 19 गेंदों में 53 रन जड़ दिए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने मैथ्यू फोर्ट के 19वें ओवर में 4 छक्के लगाए।
अब क्रिकेट फैंस उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए दोबारा खेलने को कह रहे हैं।
पारी
कैसी रही पोलार्ड की पारी?
सेंट लूसिया किंग्स ने 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। जवाब में पोलार्ड नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए।
उन्होंने 19 गेंद का सामना किया और 52 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 छक्के निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 273.68 की रही।
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि पोलार्ड की टीम यह मुकाबला नहीं जीत पाएगी, लेकिन उन्होंने 19वें ओवर 4 छक्के लगाकर पूरा मैच ही पलट दिया। आखिरी ओवर में टीम को सिर्फ 3 रन चाहिए थे।
करियर
कमाल का रहा है पोलार्ड का टी-20 करियर
पोलार्ड ने अब तक 679 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसकी 603 पारियों में 181 बार नाबाद रहते हुए 31.30 की औसत से 13,209 रन बनाए हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट 150.94 की रही है। उनके बल्ले से 1 शतक और 60 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पोलार्ड ने IPL में 189 मैच खेले हैं और 28.67 की औसत और 147.32 की स्ट्राइक रेट से 3,412 रन बनाए हैं।
फैंस
प्रशंसक चाहते हैं पोलार्ड दोबारा MI के लिए खेलें
बता दें कि MI टीम पहले जैसा IPL में दबदबा नहीं दिखा पा रही है।
ऐसे में प्रशंसक यह सोचने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं कि अगर पोलार्ड अभी भी 5 बार की चैंपियन टीम के लिए खेल रहे होते तो उनका प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था।
कुछ लोगों ने तो यहां तक मांग की है कि वह अपने संन्यास का फैसला वापस लेकर MI की किस्मत बदल दें।
ट्विटर पोस्ट
पोलार्ड की धमाकेदार पारी
Kieron Pollard is awarded @Dream11 MVP! Well done Polly 🙌🏾 #CPL24 #SLKvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Dream11 pic.twitter.com/AASf9KO7mC
— CPL T20 (@CPL) September 11, 2024