Page Loader
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में ये 3 इंग्लिश खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, जानिए उनका करियर 
पहले टी-20 में ये 3 इंग्लिश खिलाड़ी करेंगे डेब्यू (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में ये 3 इंग्लिश खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, जानिए उनका करियर 

Sep 11, 2024
01:28 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 11 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इस मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुका है। फिल सॉल्ट की कप्तानी वाली टीम में जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन खेलते दिखेंगे। ये तीनों खिलाड़ी अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करेंगे। इस बीच इन तीनों खिलाड़ियों के टी-20 करियर पर एक नजर डालते हैं।

#1

जॉर्डन कॉक्स

विकेटकीपर बल्लेबाज कॉक्स ने अपने टी-20 करियर में 123 मैचों में 29.86 की औसत और 138.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,598 रन बनाए हैं। इस बीच 94 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं। कॉक्स ने हाल ही में द हंड्रेड टूर्नामेंट में 7 पारियों में 42.80 की औसत और 143.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 214 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया था।

#2 

जैकब बेथेल

बल्लेबाजी ऑलराउंडर बेथेल ने 45 मैचों में 23.00 की औसत और 137.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 736 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नाबाद 71 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 7.83 की इकॉनमी रेट के साथ 7 विकेट लिए थे। उन्होंने द हंड्रेड में 7 पारियों में 33.20 की औसत और 132.80 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए हैं।

#3 

जेमी ओवरटन

गेंदबाजी ऑलराउंडर ओवरटन ने 146 टी-20 मैचों में 28.01 की औसत के साथ 96 विकेट लिए हैं। वह 1 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 160.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,345 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। वह इंग्लैंड की ओर से एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 2 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी में उन्होंने 97 रन बनाए हैं।

जानकारी

पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम कर्रन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद और रीस टॉपल।