15 साल के इस गेंदबाज़ ने की अनिल कुंबले की बराबरी, झटके सभी 10 विकेट
भारत के अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मेघालय के एक गेंदबाज़ ने इतिहास रच दिया। नागालैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में 15 वर्षीय निर्देश बैसोया ने अपनी गेंदबाज़ी से अनिल कुंबले की याद दिला दी। दरअसल, निर्देश ने नागालैंड के खिलाफ मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट झटक कर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। इसके साथ ही एक बार फिर कुंबले के विश्व रिकॉर्ड की यादें ताज़ा करा दी।
निर्देश बैसोया ने एक पारी में लिए 10 विकेट
15 वर्षीय ऑफ स्पिनर निर्देश बैसोया ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मेघालय के लिए खेलते हुए नागालैंड के खिलाफ अकेले 10 विकेट झटके। निर्देश ने इस मैच में 21 ओवर में 10 मेडन के साथ 51 रन देकर सभी 10 विकेट चटकाए। इस तरह निर्देश ने अकेले नागालैंड की पूरी टीम को पहले ही दिन 113 रनों पर ऑलआउट कर दिया। अपने इस प्रदर्शन के बाद निर्देश ने न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत भी की। आइये जानें क्या बोले निर्देश।
मैं हमेशा से ऐसा कुछ करना चाहता था- निर्देश
अपने दमदार प्रदर्शन के बाद निर्देश बैसोया ने IANS से बातचीत में कहा, "जब अनिल कुंबले ने 10 विकेट लिए थे, उस वक्त मैं पैदा भी नहीं हुआ था। लेकिन मैंने इसके बारे में बहुत कुछ सुना है। मैं हमेशा से ऐसा कुछ करना चाहता था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मेरे जीवन में इतनी जल्दी होगा।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने अभी सिर्फ अपने माता-पिता से ही बात की और वे भी भावुक हो गए।"
यह मेरे लिए सपने के हकीकत में बदलने जैसा है- निर्देश
निर्देश ने आगे कहा, "मैंने पहले सेशन में सिर्फ 6 विकेट लिए थे। इसके बाद जब मैंने सोचा कि मैं सभी 10 विकेट ले सकता हूं, तो मेरे साथी खिलाड़ियों ने मुझे बहुत समर्थन दिया। सुबह से ही पिच पर गेंद स्पिन हो रही थी, परिस्थितियों ने भी मेरी मदद की।" इसके बाद उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए सपने के हकीकत में बदलने जैसा है। मुझे कड़ी मेहनत करते रहना होगा, क्योंकि अभी बहुत लंबा सफर तय करना है।"
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं निर्देश
निर्देश का अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में यह दूसरा सीज़न है और वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इस सीज़न में वह चार मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं। वहीं इससे पहले पिछले सीज़न में उन्होंने छह मैचों में 33 विकेट लिए थे।
1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले ने लिए थे एक पारी में 10 विकेट
बता दें कि भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर 20 साल पहले 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लिए थे। कुंबले टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले भारत के पहले और विश्व के दूसरे गेंदबाज़ हैं। हालांकि, भारतीय घरेलू क्रिकेट में कई गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है। कुंबले से पहले जिम लेकर ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे।