इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: गस एटकिंसन ने पहले टेस्ट में लिए कुल 12 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पारी और 114 रन के अंतर से हरा दिया।
इंग्लिश टीम की इस जीत में गस एटकिंसन नायक रहे, जिन्होंने मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए।
वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट डेब्यू करते हुए 10 विकेट हॉल लेने वाले 8वें गेंदबाज बन गए।
इस बीच उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले एटकिंसन ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। वह कुल 12 विकेटों (12/106) के साथ इंग्लैंड की ओर से डेब्यू टेस्ट में तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने।
इस मामले में उनसे बेहतर सिर्फ जॉन फेरिस (13/91 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 1892) और फ्रेड मार्टिन (12/102 बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890) हैं।
यह विश्व के किसी भी तेज गेंदबाज का डेब्यू मैच में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।
लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में डेब्यू करते हुए 10 विकेट हॉल वाले तीसरे गेंदबाज बने एटकिंसन
एटकिंसन लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट डेब्यू मैच में 10 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए।
उनसे पहले इंग्लैंड के एलेक बेडसर (11/145 बनाम भारत, 1946) और ऑस्ट्रेलिया के बॉब मैसी (16/137 बनाम इंग्लैंड, 1972) ऐसा कर चुके हैं।
इसके साथ ही एटकिंसन डेब्यू टेस्ट में 10 विकेट हॉल लेने वाले इंग्लैंड के 8वें गेंदबाज भी बन गए। आखिरी बार इंग्लिश टीम से ऐसा कारनामा 1976 में जॉन लेवर ने किया था।
विकेट
डेब्यू पारी में लिए थे 7 विकेट
एटकिंसन ने पहली पारी में 45 रन देते हुए 7 विकेट लिए।
क्रिकबज के मुताबिक, एटकिंसन अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से डेब्यू टेस्ट पारी में तीसरे सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले गेंदबाज बन गए थे।
इस मामले में जॉन फेरिस (7/37 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 1892) और डोमिनिक कॉर्क (7/43 बनाम वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 1995) उनसे बेहतर हैं। दिलचस्प रूप से फेरिस इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया से भी खेल चुके थे।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने दर्ज की जोरदार जीत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम गस एटकिंसन की घातक गेंदबाजी (7/45) के सामने सिर्फ 121 रन पर ढेर हो गई थी।
जवाब में इंग्लैंड से जैक क्रॉली (76), ओली पोप (57), जो रूट (68) और जेमी स्मिथ (70) ने अर्धशतक लगाए और इंग्लिश टीम ने 371 रन का स्कोर बनाते हुए 250 रन की बढ़त हासिल की।
पहली पारी में निराश करने वाली कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 136 रन पर सिमट गई।