बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रविंद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में भारतीय टीम फिलहाल पहले स्थान पर मौजूद है। बांग्लादेश की टीम इस सूची में चौथे स्थान पर है। इस सीरीज में रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। वह आगामी सीरीज में कुछ अहम रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं, आइए उन पर एक नजर डाल लेते हैं।
300 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं जडेजा
जडेजा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 72 टेस्ट में 294 विकेट लिए हैं। इस सीरीज में अगर जडेजा 6 विकेट लेते हैं तो उनके 300 टेस्ट विकेट पूरे हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ 7वें गेंदबाज होंगे। भारत के लिए उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ जहीर खान (311), ईशांत शर्मा (311), हरभजन सिंह (417), कपिल देव (434), रविचंद्रन अश्विन (516) और अनिल कुंबले (619) ने लिए हैं।
कपिल देव का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जडेजा
जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर 44 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 87 पारियों में 20.86 की औसत से 213 विकेट लिए हैं। अगर इस सीरीज में जडेजा 7 विकेट लेते हैं तो वह कपिल से आगे निकल जाएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने भारतीय सरजमीं पर 65 टेस्ट मैच खेले थे और इस दौरान 26.49 की औसत से 219 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 11 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/83 का रहा था।
भारतीय सरजमीं पर पूरे कर सकते हैं 2,000 रन
जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर 44 टेस्ट खेले हैं। इसकी 60 पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए 1,824 रन बनाए हैं। उनकी औसत 39.65 की रही है। अगर वह इस सीरीज में 176 रन बनाते हैं तो भारतीय सरजमीं पर 2,000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने यहां 3 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए हैं। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175* रन रहा है। जडेजा 300 विकेट के साथ 3,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय भी बन सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ जडेजा के आंकड़े
बांग्लादेश के खिलाफ जडेजा ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 6 पारियों में 36.33 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/78 का रहा है। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 3 टेस्ट की 4 पारियों में 148 की शानदार औसत से 148 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60* रन रहा है। बांग्लादेश के अलावा जडेजा ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं।